खेलमनोरंजन

‘हमारे पास शाहीन, नसीम और राउफ नहीं’, IND Vs PAK मैच से पहले बोले रोहित

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबले में महज कुछ घंटों का समय बचा हुआ है. दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी मैच से पहले अपने विचार सभी के सामने रख दिए हैं. पिछले कई महीनों से पाकिस्तान की टीम बेहद खूंखार नजर आ रही है जबकि टीम इंडिया में बैटिंग ऑर्डर को लेकर लगातार उथल-पुथल देखने को मिली है. इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने महामुकाबले से पहले अपनी टीम की सुपर पॉवर बता दी है.

अफगानिस्तान और नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की खौफनाक गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इसके लिए बेफिक्र नजर आए हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाजों के निपटने के लिए अस्त्र मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा, ‘हमारे पास शाहीन, नसीम और रऊफ नहीं हैं, इसलिए हम उनके खिलाफ अभ्यास नहीं कर सकते. हमारे पास जो हैं हम उनका प्रयोग करेंगे. बेशक उनके पास अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन हमारे पास उन्हें खेलने का अनुभव है. हम जानते हैं कि वे किस क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे.’

मैंने कुछ सालों में जोखिम उठाया है- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, ‘मैंने पिछले कुछ वर्षों में काफी जोखिम भरी बल्लेबाजी की है. मुझे वनडे मैचों में इसे संतुलन पर करना होगा. एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में, अच्छा मंच तैयार करना मेरी जिम्मेदारी है.’

भारत और पाकिस्तान की टीमें कैंडी में आमने-सामने होंगी. लेकिन इस महामुकाबले पर बारिश का साया लगातार बना हुआ है. मौसम रिपोर्ट की मानें तो कल दोपहर 10 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई जा रही है. अब देखना होगा कि फैंस इस क्लैश का आनंद उठा पाते हैं या नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button