ब्यूरो चीफ-एन.के.मिश्र

पूनम अग्रवाल,राजवीर लाठ एवं श्रुति केडिया खेड़िया ने उल्लेखनीय भागीदारी की।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गनियारी अस्पताल बिलासपुर में 300 जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए ब्लैंकेट, स्वेटर, और बिस्किट वितरित किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबों को संक्रमणों और सर्दी से बचाकर उन्हें जानलेवा ठंड से निजात दिलाना था। फॉउंडेशन की संस्थापिका पायल लाठ ने कहा कि यह समर्पित कदम मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। विशेषकर, इस ठंड में यह उपहार एक महत्वपूर्ण सेवा साबित हुई है जो हर समाज में मदद पहुंचाने का उद्देश्य रखता है। पायल एक नया है सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ ने बताया इस नेक कार्य में पूनम अग्रवाल, राजवीर लाठ एवं श्रुति केडिया खेड़िया की उल्लेखनीय भागीदारी रही। सर्दी में गरीब परिवार के लोगों की हालत खराब को देखते हुए पायल एक नया फॉउंडेशन की संस्थापिका पायल शब्द लाठ शहर और आसपास के गाँवों में जरूरतमंदों को लगातार गर्म कपड़े वितरित कर रही हैं । पायल का कहना है कि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब कंपकपाती ठंड में कैसे रात काटते हैं, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी दर्द को समझते हुए पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन गरीबों में गर्म कपड़े बांटने का काम करती आ रही है। मेरी सलाह है कि हम सभी को गर्म कपड़ों का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। गरीबों की दुवाएं लेकर हम अपना जीवन धन्य कर सकते है। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन गरीब लोगों में स्वेटर, जैकेट और शॉल गरीबों को प्रदान करती आ रही है।
Post Views: 77
Back to top button
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok