उत्तर प्रदेशसामाजिक
Pailanie-हवलदार पुन्नासिंह(पूर्व सैनिक)की मौत सड़क दुर्घटना में,आज पूर्व सैनिकों ने सैल्यूट कर दी अंतिम विदाई।
आकस्मिक निधन से ग्राम में शोक संतृप्त परिजनों/रिश्तेदारों में दुःख की लहर।

आकस्मिक निधन से ग्राम में शोक संतृप्त परिजनों/रिश्तेदारों में दुःख की लहर,पूर्व सैनिकों ने सैल्यूट कर दी विदाई।
ब्यूरो-एन के मिश्र
पैलानी – थाना जसपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरजिता अंश सिकुवा के रहने वाले हवलदार पुन्नासिंह(पूर्व सैनिक)की दिनांक 2 फरवरी 2024 को मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
जिनका सैन्य सेवा नंबर 2383253 हवलदार पुन्नासिंह का अंतिम संस्कार आज दिनांक 3 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनके निजी ग्राम सिकुवा पोस्ट सिकाहुला में किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष कप्तान एस बी सिंह राठौड़ सचिव सूबेदार मेजर दयाशंकर तिवारी उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनरेश सिंह सूबेदार मेजर गेंदा सिंह हवलदार इंद्र बहादुर सिंह एवं 10 नग पूर्व सैनिकों तथा थाना अध्यक्ष जसपुरा के पांच नग सेवारत सैनिकों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।