BANDA-तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
44 शिकायती आवेदन में 10 शिकायतों का तत्काल निस्तारण,शेष प्रकरण में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी।

ब्यूरो-एन.के.मिश्र
बांदा, 03 फरवरी, 2024-जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में कुल 44 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों का समयबद्धता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत व अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गायत्री नगर निवासी चन्द्रशेखर तिवारी की भूमि पर कब्जा किये जाने एवं ग्राम मजरा कनवारा निवासी धनीराम ने शिकायत की कि उसकी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है कि शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम जसपुरा के एक दिव्यांग को मुख्यमंत्री आवास दिलाये जाने तथा जमालपुर के दिव्यांग सर्वेश कुमार को मोटर्राइज्जड ट्राईसाइकिल व आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाये जाने के निर्देश दिये। पुल्ला का पुरवा निवासी श्रीमती नन्दी द्वारा उसके घर के दरवाजे के सामने कब्जा किये जाने व लडाई झगडा करने की शिकायत पर एसएचओ कोतवाली को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अम्बेडकर नगर निवासी अर्चना वर्मा द्वारा उसकी दुकान में दबंग व्यक्ति द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत पर एसएचओ कोतवाली को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य,अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार,उप जिलाधिकारी सदर रजत वर्मा तहसीलदार सदर राधेश्याम सहित नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।