उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

भाजपा नेता के मकान पर चला बुलडोजर; सरकारी जमीन पर करवाया था निर्माण

चंदौली. अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के अभियान के तहत भाजपा की निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के नवनिर्मित मकान समेत सैयदराजा नगर पंचायत में अवैध रूप से बने 5 नवनिर्मित मकानों को बुलडोजर से गिराया गया है. इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. इस बुलडोजर एक्‍शन की किसी को उम्‍मीद नहीं थी, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में यह बड़ी कार्रवाई प्रशासन ने कर दी. इसके बाद से पूरे क्षेत्र में तमाम चर्चाएं हो रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर अन्‍य अतिक्रमणकारियों में घबराहट बढ़ गई है.

आपको बता दें कि सैयद राजा नगर पंचायत से अध्यक्ष चुनी गईं रीता मद्धेशिया की दो महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. गौरतलब है कि सरकारी जमीन पर उन्होंने भी कब्जा कर मकान बना रखा था. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह ने पुलिस को साथ लेकर यह कार्यवाही की है. उन्‍होंने वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 8 पर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से बने मकान को प्रशासन की देखरेख में हटाया गया. वहीं नगरवासियों में नाराजगी भी दिखी. कुछ लोगों ने प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि बिना नोटिस दिए अतिक्रमण को हटाया गया है.

विरोध जताने वालों को पुलिस ने हटाया, 178 लोगों पर हुई कार्रवाई

कुछ लोगों ने विरोध जताने का कोशिश भी की थी लेकिन पुलिस ने उन सभी को सख्ती से हटा दिया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में अवैध रूप से नवनिर्मित अतिक्रमण के जद में रहे 5 मकानों को गिराया गया है. साथ ही 178 ऐसे लोग जिन्होंने काफी समय से सरकारी जमीन पर कब्जा जमा रखा है; उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि बुलडोजर एक्‍शन जारी रहेगा. इसमें अभी नए कब्‍जे हटाए गए हैं, लेकिन पुरानों के लिए अलग कार्रवाई हो रही है. सभी कब्‍जों को हटाया जाएगा. कोई भी सरकारी जमीन पर कब्‍जा नहीं कर सकेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button