उत्तर प्रदेशक्राइमगाजियाबादराज्य

GST ऑफिस के अंदर कपड़े उतारे, फिर ध्यान मुद्रा में बैठ गया व्यापारी… वायरल हुआ Video

Ghaziabad Video Viral : गाजियाबाद का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ऑफिस में कई लोगों के सामने अपने कपड़े निकालकर बैठा हुआ है। बताया जा रहा है कि वीडियो स्टेट जीएसटी विभाग के मोहन नगर चेक पोस्ट कार्यालय का है। कपड़े निकालकर बैठा शख्स एक व्यापारी है और वह पैसे मांगे जाने से परेशान था।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऑफिस में कई लोग बैठे हुए हैं और भड़का हुआ शख्स अपने कपड़े निकालते हुए कह रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, मुझे जेल भेज दो। कारोबारी ने दो लाख रुपये की घूस नहीं देने पर जीएसटी विभाग के अफसरों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स अपनी शर्ट निकाल रहा है और फिर पैंट को भी निकाल दिया। बनियान निकालकर सिर्फ अंडरवियर पहनकर ऑफिस में नीचे बैठ गया। कुछ देर बाद उसने अपने जूते और मोजे निकालकर ध्यान की मुद्रा में बैठ गया। इस दौरान ऑफिस में कई लोग मौजूद थे, जो इसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि व्यापारी का नाम अक्षय जैन है। उसका आरोप है कि मेरठ से आई लोहा की गाड़ी को बंद किया गया और मैंने कोई टैक्स चोरी नहीं की लेकिन स्टेट जीएसटी अधिकारियों ने जुर्माना लगाकर ही गाड़ी को छोड़ा। इसी बात से वह नाराज था और जीएसटी ऑफिस में पहुंचकर कपड़े निकालकर बैठ गया। बताया जा रहा है कि विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग भ्रष्टाचार खत्म होने के दावे पर सवाल उठा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस तरह लोगों को खूब परेशान किया जा रहा है और सरकार कह रही है कि भ्रष्टाचार खत्म हो गया। एक ने लिखा कि ऐसे अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई करने से कतराती है क्योंकि इन्हीं लोगों से काली कमाई होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button