खेल

‘मैं उनकी बातों को पॉलिटिकल बयानबाजी से ज्यादा नहीं लेता…’ राहुल गांधी पर खुलकर बोले गौतम अडानी

नई दिल्ली : दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बेबाकी से बोले हैं। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा लगाये गए आरोपों का विस्तार से जवाब दिया। अडानी आप की अदालत (Aap ki Adalat) टीवी शो में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में अडानी पर आरोप लगाया गया कि वे बहुत एहसान फरामोश हैं। शो के एंकर ने कहा कि राहुल गांधी ने आप पर आरोप लगा लगाकर पिछले आठ साल में बड़ी मेहनत से आपको लोकप्रिय बनाया है। लेकिन आपने कभी उन्हें धन्यवाद नहीं दिया। इसके जवाब में अडानी ने कहा, ‘राहुल जी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। एक उद्योगपति के रूप में मैं उनके बारे में कोई टिप्पणी करूं, यह सोभा नहीं देता। वे सम्माननीय नेता हैं और वे भी देश की प्रगति चाहते हैं। ये ठीक है कि राजनीतिक आवेश में उनका बयान आ जाता है, पर मैं कभी उसे राजनीतिक बयानबाजी से ज्यादा नहीं लेता।’

आप करवा देंगे मेरा राहुल से झगड़ा

शनिवार रात प्रसारित हुए इस कार्यक्रम में गौतम अडानी ने कई सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम में अडानी बेबाक और बिंदास बोले। वे कई मौकों पर मजाकिया लहजे में भी दिखे। अडानी ने कहा, ‘आप बार-बार राहुल जी की बात करके मेरा राहुल जी से झगड़ा करवा देंगे। और कल वे एक और बयान दे देंगे। मैं मानता हूं कि राहुल जी एक सम्माननीय नेता हैं। ठीक है, उनको भी राजनीतिक पार्टी चलानी है, उनकी विचारधारा की लड़ाई होती है, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप होते हैं। मैं तो एक सामान्य उद्योगपति हूं। मैं अपना काम करता हूं, वह अपने हिसाब से राजनीति करते हैं।’ अडानी ने कहा, ‘2014 के चुनाव के बाद लगातार राहुल जी ने हमारे पर अटैक किया है। उससे आप लोगों को भी अडानी कौन है, यह जानने का मौका मिला। और उसके कारण मैं यहां हूं।’

कई सवालों के दिए जवाब

गौतम अडानी ने इस कार्यक्रम में कई सवालों के जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि उनकी संपत्ति इतनी जल्दी कैसे बढ़ जाती है। इस पर अडानी ने कहा कि उनका एक ही मंत्र है- मेहनत, मेहनत और मेहनत। अडानी ने कार्यक्रम में अपने ग्रुप को मिले बैंक कर्ज, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, मुंद्रा पोर्ट में हजारों करोड़ के नशीले पदार्थों की बरामदगी के साथ ही कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से बातें की। अडानी ने वह किस्सा भी बताया जब मुंबई हमलों के दौरान वे ताज होटल में फंस गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button