मुख्य समाचार

अक्षय कुमार 120 और शाहरुख खान लेते हैं 40 करोड़ रुपये फीस? सच्चाई सुनकर खुला रह जाएगा मुंह

कोरोना काल के बाद से बैक टू बैक फिल्मों का फ्लॉप होना कई बहस को जन्म देता है। कहा तो ये भी कहा गया कि फिल्मों के फ्लॉप होने के पीछे एक्टर की भारी भरकम फीस भी एक कारण है। बड़े बड़े एक्टर कोरोना जैसे काल में फिल्में फ्लॉप होने के बावजूद करोड़ों रुपये फीस वसूल कर रहे हैं। इंडस्ट्री के अंदर भी इस मुद्दे पर काफी बहस हुई। ऐसे में सलाह तो ये भी दी गई कि एक्टर को अपनी फीस कम करनी चाहिए। ताकि फिल्मों के बजट को कम किया जा सके और फिल्मों को डिजास्टर होने से बचाया जा सके। इस बीच मीडिया महकमें में ये भी चर्चा थी कि अक्षय कुमार ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दी मगर उनकी फीस जरा कम नहीं हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने एक फिल्म के लिए 120 करोड़ तो शाहरुख खान ने 40 करोड़ फीस वसूल की है। इस पर प्रड्यूसर जैकी भगनानी ने इस फीस की तुलना पर रिएक्ट किया।
मीडिया गलियारों में अक्सर इंडस्ट्री के सुपरस्टार की फीस की चर्चा होती है। हाल में ही बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भारी भरकम फीस लेने के चलते खबरों में छाए थे। कहा जा रहा था कि एक्टर ने कठपुतली फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूल की थी। फिर अब पठान के चलते शाहरुख खान को लेकर भी तरह तरह की गपशप सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वह 35-40 करोड़ रुपये एक फिल्म के चार्ज कर रहे हैं। इसे लेकर दोनों की तुलना की जाने लगी।

तुलना को बताया बेबुनियाद

अब जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने इन रिपोर्ट्स पर रिएक्ट किया। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि जो भी एक्टर की फीस को लेकर तरह तरह के गॉसिप्स कर रहे हैं ये सरासर गलत है। अब इंडस्ट्री के टॉप एक्टर का फिल्म प्रोफिट में हिस्सेदारी होती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाती है, इसी हिस्सेदारी से एक्टर की फीस जुड़ी होती है। सलमान खान, अक्षय कुमार या शाहरुख खान ऐसे तमाम टॉप एक्टर हैं जो इसी फॉर्मेट पर काम करते हैं। मगर इनकी फीस की तुलना करना बेबुनियाद है।

अक्षय कुमार का किया बचाव

इतना ही नहीं जैकी भगनानी ने अक्षय कुमार का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार फीस चार्ज के मामले में बहुत फेयर हैं। यही वजह है कि तमाम डायरेक्टर और प्रड्सूसर उनके साथ काम करते हैं और करना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button