खेल

वो मेरी गलती थी… सुंदर को रन आउट करवाने पर सूर्यकुमार यादव ने मांगी माफी, ईमानदारी से जीता दिल

लखनऊ: तीन मैच की टी-20 सीरीज में वापसी के लिए भारत को 20वें ओवर की पांचवीं गेंद तक इंतजार करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। 31 गेंद में नाबाद 26 रन बनाने वाले सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टीममेट वाशिंगटन सुंदर से माफी मांग ली। 32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने क्या-क्या कहा, चलिए आगे बताते हैं।

वाशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव के बीच चौथे विकेट के लिए बढ़िया साझेदारी पनप रही थी। मगर तभी बड़ा कांड हो गया। दरअसल, 15वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स की बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने रिवर्स स्वीप की कोशिश की। बॉल पैड पर लगकर ऑफ साइड की ओर छिटक गई। बोलर्स ने पगबाधा की जोरदार अपील की। इस दौरान सूर्या रन के लिए भागने लगे, लेकिन जबतक वाशिंगटन सुंदर मना कर पाते सूर्या लगभग उनके पास आकर खड़े हो गए।

दोनों प्लेयर्स के बीच गफलत का फायदा कीवियों को मिला। वाशिंगटन सुंदर ने अपने सीनियर प्लेयर के लिए विकेट कुर्बान कर दिया। 9 गेंद में 10 रन बनाकर आउट होने वाले सुंदर से माफी मांगते हुए सूर्या ने कहा, ‘जब मैं बैटिंग करने गया तो हालात आसान नहीं थे। पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी। वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद बल्लेबाज को पिच पर टिके रहना जरूरी था। हालांकि वाशी जैसे आउट हुआ, उसमें मेरी गलती थी।
गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि मेहमान टीम की पूरी पारी में सिर्फ छह चौके लगे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन तक ही दोनों ओपनर्स फिन एलन (11) और डेवोन कॉन्वे (11) के विकेट गंवा दिए। चौथे ओवर में लेग स्पिनर चहल की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में एलन चूक गए और गेंद उनके पिछले पैर से टकराकर विकेटों में समा गई। अगले ओवर में वॉशिंगटन की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में कॉन्वे ने विकेटकीपर ईशान किशन को आसान कैच थमाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button