खेल

महिला सम्मान बचत पत्र योजना, PM आवास योजना… बजट 2023 के बड़े ऐलान पढ़‍िए

नई दिल्‍ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फाइनैंशल ईयर 2023-24 का बजट पेश किया। सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्‍जवल भविष्य की ओर बढ़ रही है। उन्‍होंने कहा कि अमृत काल में यह पहला बजट है। हम एक समृद्ध और समावेशी भारत की कल्पना करते हैं जिसमें वृद्धि का लाभ सभी तक पहुंचे। सीतारमण ने कहा क‍ि भारतीय अर्थव्यवस्था अब 10वें नंबर से पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी, देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर दोगुनी हुई। उन्‍होंने कहा कि बजट में सात प्राथमिकताएं, सप्तर्षि की अवधारणा पर आधारित हैं। बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जिसमें समावेशी वृद्धि, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र, अंतिम छोर तक पहुंच, बुनियादी ढांचे का विकास और क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल शामिल है। 2024 आम चुनाव से पहले यह नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। बजट 2023 भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा? बजट में क्या बड़ी घोषणाएं हुईं? इनकम टैक्‍स रेट में बदलाव हुआ या नहीं? इन सभी सवालों के जवाब और बजट 2023 के लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलेंगे।

  • 12.16 PM: 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है। 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9% रहने का अनुमान है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • 12.12 PM: वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • 12.10 PM: वित्‍त मंत्री ने कहा कि एमएसएमई के लिये नई कर्ज गारंटी योजना शुरू की जाएगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना-चार की शुरुआत होगी, तीस कुशल भारत अंतरराष्ट्रीय केंद्र स्थापित किये जाएंगे। वाहन कबाड़ नीति के लिये पर्याप्त कोष का प्रावधान किया जाएगा। अगले तीन साल ‘अमृत धरोहर’ योजना लागू की जाएगी जिसमें दलदली जमीन, इको-टूरिज्म और स्थानीय समुदायों को रोजगार देने पर ध्यान दिया जाएगा।
  • 12.08 PM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।
  • 12.05 PM: हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत 2030 तक 50 लाख टन सालाना उत्पादन का लक्ष्य, ऊर्जा सुरक्षा के लिये 35,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपये का निवेश: सीतारमण।
  • 12.02 PM: वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी: सीतारमण
  • 12.01 PM: ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • 11.58 AM: इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सेवाओं पर आधारित 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, नए कारोबारी अवसरों और रोजगार सृजन का आधार तैयार होगा। शीर्ष शिक्षण संस्थानों में कृत्रिम मेधा के लिए तीन उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे: सीतारमण
  • 11.57 AM: केंद्र राज्य सरकारों को एक और साल तक 50 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देना जारी रखेगा: वित्त मंत्री
  • 11.55 AM: बजट में ई-अदालतों के गठन का तीसरे चरण शुरू करने के लिए 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • 11.51 AM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बुनियादी ढांचा विकास के लिए बढ़ाया गया 10 लाख करोड़ का खर्च जीडीपी का 3.3 प्रतिशत है।
  • 11.49 AM: मोटे अनाजों को ‘श्री अन्न’ का नाम दिया जाएगा, भारत को वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद स्थित उत्कृष्टता केंद्र काम करेगा।
  • 11.47 AM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी।
  • 11.41 AM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है। पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है।
  • 11.40 AM: एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी: वित्त मंत्री
  • 11.39 AM: अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराने लिये राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय गठित किया जाएगा: सीतारमण।
पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा।
वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।
  • 11.00 AM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया। सीतारमण ने कहा कि ‘अमृत काल में यह पहला बजट है।‘ उन्‍होंने कहा कि ‘मैं 2023-2024 का बजट पेश कर रही हूं। इस बजट के जरिए हम आगे का बुनियाद को मजबूत करेंगे। इस बजट के लिए एक संपन्न भारत को बनाएंगे। युवा, महिला, किसान, ओबीसी, एससी और एसटी के लिए ये बजट काफी अहम होगा। आजादी के 75 वें साल में दुनिया में भारत को चमकता सितारा कहा है। हमारी ग्रोथ रेट काफी शानदार रही है। दुनिया के कई बड़ी अर्थव्यवस्था से हमारी इकॉनमी काफी अच्छी है। हमारा भविष्य काफी सुनहरा है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button