खेलमनोरंजन

बांग्लादेश ने खत्म किया 48 साल का सूखा, ODI World Cup में पहली बार श्रीलंका को हराया; शाकिब-शांतो ने खेली धांसू पारी

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश ने श्रीलंका पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश वर्ल्ड कप में पहली बार श्रीलंका से जीता है। बांग्लादेश ने श्रीलंकाई टीम को 3 विकेट से हरा दिया।

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच हुआ। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया। श्रीलंका टीम ने 49.3 ओवर में 279 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने 280 रन के टारगेट को हासिल करने में 41.1 ओवर ही लिए। बांग्लादेश के इस दौरान 7 विकेट गिर गए थे। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 रन बनाए। नजमुल हसन शांतो ने 90 रन की पारी खेली। शाकिब और नजमुल ने 149 बॉल पर 169 रन की पार्टनरशिप की।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में एक बार फिर संघर्ष किया। शुरुआती 6 ओवर में ही 3 विकेट खो दिए। नतीजा पूरी टीम 204 के स्कोर पर सिमट गई। गेंदबाजी में भी शुरुआत में विकेट चटकाने में नाकाम रहे। मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट निकालकर अपनी छाप छोड़ी। श्रीलंका एशिया कप फाइनल के हार के जख्म अभी उबरे नहीं थे कि टीम इंडिया ने एक बार फिर करारी हार का स्वाद चखाया। भारत के खिलाफ शर्मनाक हार में दिलशान मदुशंका ने 5 विकेट झटककर अपनी गेंदबाजी का लौहा मनवाया। जिस तरह उन्होंने रोहित शर्मा को चलता किया, वो वकाई में तारीफ के लायक था।

एक्स फैक्टर खिलाड़ी

मुशफिकुर रहीम ने इस विश्व कप में अपने नाम के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं की है। मगर आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल अब तक 7 बार पचास से ज्यादा स्कोर बना चुके हैं। रहीम श्रीलंका के खिलाफ दो शतक और एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सदीरा समराविक्रमा को बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करना खूब पसंद है। सदीरा इस वर्ल्ड कप में 50+ की औसत से रन बटोरने वाले इकलौते श्रीलंकाई बल्लेबाज है। उन्होंने इस साल दो बार बांग्लादेश का सामना किया है। दोनों बार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत ही दलहीज पर पहुंचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button