मुख्य समाचार

‘शाकुंतलम’ से पहले पलानी मुरुगन के दर्शन को पहुंचीं सामंथा, 600 सीढ़ियों पर जलाए कपूर

साउथ की सबसे फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी अगली फिल्म ‘शाकुंतलम’ की रिलीज़ की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में आशीर्वाद लेने के लिए पलानी मुरुगन मंदिर का दौरा किया। डिवा ने मंदिर की 600 सीढ़ियां चढ़ीं, हर कदम पर कपूर जलाया। सिंपल लेकिन खूबसूरत सलवार कमीज में पूजा करते हुए ‘यशोदा’ स्टार की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ‘जानू’ के निर्देशक सी प्रेम कुमार भी मंदिर के दर्शन के दौरान उनके साथ थे। सामंथा की ये फोटोज और वीडियो हर तरफ चर्चा बने हुए हैं।

सामंथा ने चढ़ीं 600 सीढ़ियां

यह देखते हुए कि उनका मायोसिटिस का इलाज चल रहा है, स्टनर ने हर समय अपना मास्क लगा रखा था। अभी कुछ दिन पहले सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में अपने दोस्तों राहुल रवींद्र और नंदू रेड्डी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जबकि वह घर पर मायोजिटिस के इलाज से गुजर रही थीं। इस तस्वीर में नंदू रेड्डी और राहुल दिल से दिल का आनंद ले रहे हैं और बैकग्राउंड में अवॉर्डंस से भरी एक शेल्फ है। पोस्ट को कैप्शन दिया गया था, ‘मंथली आईवीआईजी पार्टी !! न्यू नॉर्मल।’

‘शाकुंतलम’ के बारे में

सामंथा अब पौराणिक ड्रामा फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) के साथ सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाएंगी। गुनशेखर की लिखित और निर्देशित यह फिल्म 14 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को शुरू में 2022 में रिलीज़ किया जाना था लेकिन इसकी डेट को अब आगे बढ़ा दिया गया है।

कालिदास के नाटक पर बनी ‘शाकुंतलम’

कालिदास के लोकप्रिय नाटक पर आधारित ‘शाकुंतलम’ सामंथा रुथ प्रभु की निभाई गई शकुंतला और देव मोहन का किरदार राजा दुष्यंत के इर्द-गिर्द घूमता है। अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा भी फिल्म के साथ अभिनय में कदम रख रही हैं और फिल्म में राजकुमार भरत की भूमिका निभाएंगी। फिल्म के कलाकारों में मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नगल्ला भी हैं। ‘शाकुंतलम’ को श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स बना रहा है।

कोविड में भी डटी रहीं सामंथा

सामंथा के एक सूत्र ने बताया कि, ‘कोविड की चरम स्थिति में, सामंथा शाकुंतलम की शूटिंग के दौरान एक स्तंभ के रूप में खड़ी रहीं। वो एक मजबूत महिला होने के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने यहां तक कि कोविड की चरम दूसरी लहर के दौरान भी शूटिंग की, ताकि इसमें देरी न हो और बड़े सेट रुके नहीं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button