मुख्य समाचार

जब जेल की सलाखों के पीछे जाने से बचीं मधुबाला, वजह थे दिलीप कुमार और उनकी वो जिद

जब भी प्यार की मिसाल दी जाती है तो हीर-रांझा और सोनी-माहीवाल के साथ-साथ दिलीप कुमार और मधुबाला का भी नाम लिया जाता है। मधुबाला और दिलीप कुमार एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। एक-दूसरे के साथ जिंदगी बितारे और घर-संसार बसाने के सपने देखे। लेकिन वक्त और हालातों की ऐसी मार पड़ी कि दिलीप कुमार और मधुबाला का प्यार खत्म हो गया। मधुबाला की जिंदगी में तो एक वक्त ऐसा भी आया, जब वह जेल जाते-जाते बची थीं। इसकी वजह थे दिलीप कुमार। वही दिलीप कुमार, जो कभी मधुबाला से बेशुमार मोहब्बत करते थे। लेकिन एक जिद न सिर्फ मधुबाला के लिए उनके प्यार को ले डूबी, बल्कि एक्ट्रेस की जेल जाने की नौबत आ गई थी।

मधुबाला अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी तमाम बातें, फिल्मों के किस्से और प्यार की कहानियां आज भी हवाओं में तैर रही हैं। मधुबाला की 14 फरवरी को 90वीं बर्थ एनिवर्सरी (Madhubala Birthday)है और इस मौके पर वह किस्सा बता रहे हैं, जिसने मधुबाला की जिंदगी में उथल-पुथल मचा दी थी। सबकुछ तहस-नहस हो गया था।

मधुबाला का बचपन और नाम की कहानी

मधुबाला ने अपने करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र में ऑल इंडिया रेडियों में एक नौकरी से की थी। उनका बचपन का नाम मुमताज जहान बेगम दहलवी था। लेकिन जब मधुबाला ने फिल्मों में एंट्री की तो देविका रानी ने उनका नाम बदलवा दिया। मुमताज से नाम बदलकर मधुबाला रखने का सुझाव देविका रानी ने ही दिया था। मधुबाला ने अपने एक्टिंग करियर में प्रेमनाथ से लेकर किशोर कुमार तक के साथ काम किया। लेकिन उनकी जोड़ी दिलीप कुमार के साथ ज्यादा जमी। फिल्मों में साथ काम करते-करते मधुबाला और दिलीप कुमार असल जिंदगी में एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। दोनों का रिश्ता 9 साल तक कायम रहा।


दिलीप कुमार से प्यार, शादी का सपना

मधुबाला और Dilip Kumar ने एक साथ घर बसाने का फैसला कर लिया था। बात सगाई तक पहुंच चुकी थी। लेकिन 1957 में कुछ ऐसा हुआ कि न सिर्फ मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता टूट गया, बल्कि उनके बीच हमेशा के लिए बातचीत भी बंद हो गई। बताया जाता है कि मधुबाला आखिरी दिनों तक दिलीप कुमार से मिलने की इच्छा जताती रहीं, लेकिन दिलीप कुमार उनसे मिलने नहीं पहुंचे। मधुबाला की 1969 में मौत हो गई।

66 साल पहले का विवाद, सब हुआ बर्बाद

मधुबाला और दिलीप कुमार की जिंदगी में जो सबसे बड़ा स्कैंडल हुआ था, जिसके कारण सब बर्बाद हुआ, वह ‘नया दौर’ के वक्त की कहानी है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे मधुबाला और दिलीप न सिर्फ एक-दूसरे से दूर हुए, बल्कि एक्ट्रेस की जेल जाने की नौबत आ गई थी। इसका खुलासा मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने एक बार हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया था।

इस बात पर हुआ था विवाद

मधुर भूषण ने बताया था कि फिल्म ‘नया दौर’ के दौरान हुए केस ने दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच दरार पैदा कर दी थी। इसके बाद बात आग बढ़ गई और चीजें बिगड़ती चली गईं। दरअसल दिलीप कुमार ‘नया दौर’ की शूटिंग ग्वालियर में करना चाहते थे। लेकिन मधुबाला के पिता बेटी की सुरक्षा को लेकर डरे हुए थे। उन्होंने मधुबाला को शूट के लिए ग्वालियर भेजने से मना कर दिया। यही बात दिलीप कुमार को चुभ गई। इस फिल्म को बीआर चोपड़ा बना रहे थे। वह भी दिलीप कुमार और मधुबाला के चक्कर में फिल्म को रोकना नहीं चाहते थे। बताया जाता है कि इसी वजह से बीआर चोपड़ा ने ‘नया दौर’ से मधुबाला को हटाकर किसी और को साइन कर लिया।


जेल जाने की आ गई थी नौबत

इससे मधुबाला के पिता नाराज हो गए और उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की धमकी दी। लेकिन इससे पहले वह कोई एक्शन ले पाते, प्रोडक्शन हाउस ने मधुबाला के खिलाफ ही केस कर दिया। ‘मिड डे’ के मुताबिक, जब केस कोर्ट में पहुंचा तो दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ गवाही दे दी। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह मधुबाला से प्यार करते हैं। मधुबाला यह केस हार गईं और दोनों के बीच हालात बद से बदतर हो गए। जब बीआर चोपड़ा को लगा कि मधुबाला जेल जास सकती हैं तो उन्होंने केस वापस ले लिया।

दिलीप कुमार की जिद, टूट गया रिश्ता

दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते में टकराव पैदा होने लगा। दिलीप कुमार सबकुछ भुलाकर मधुबाला से शादी करना चाहते थे। लेकिन मधुबाला चाहती थीं कि वह आकर एक बार उनके पिता से माफी मांग लें और गले लगा लें। लेकिन दिलीप कुमार ने इनकार कर दिया। इसी बात पर हालात बिगड़ गए। दिलीप कुमार और मधुबाला की बातचीत बंद हो गई। इसका जिक्र दिलीप कुमार की ऑटोबायोग्राफी में भी किया गया है। दिलीप कुमार ने बताया था कि फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ का जो आइकॉनिक पंख वाला सीन है, उस दौरान उनकी और मधुबाला की बातचीत बिल्कुल बंद थी। इस फिल्म के बाद दोनों फिर कभी नहीं मिल पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button