खेल
बाजार खुलते ही उछल गए ये शेयर, मुनाफा कमाने का अच्छा मौका

नई दिल्ली: मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निफ्टी 50 सकारात्मक रूझान के साथ सपाट खुला। इस लेख में, हमने उन शीर्ष शेयरों को सूचीबद्ध किया है जिन्होंने प्राइस वैल्यूम ब्रेकआउट देखा जा रहा आज सोमवार को शुक्रवार को मुकाबले निफ्टी 50 इंडेक्स 17,965.55 पर खुला है। ग्लोबल संकेतों के मिलेजुले असर के कारण ऐसा देखने को मिला है। शुक्रवार को अधिकांश बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। जैसा कि तकनीकी दिग्गज मुद्रास्फीति पर चिंताओं के बीच दबाव में थे, यूएस फेड को अपने दर वृद्धि के दृष्टिकोण को जारी रखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
नैसडैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.58% गिरावट आई। इसी तरह डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 0.39% और एसएंडपी 500 (S&P 500) में शुक्रार को 0.28% की गिरावट आई। एशियाई बाजार के सूचकांकों ने सोमवार को चीन के एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग के हैंग सेंग के साथ पॉजिटिव लीड देखने को मिली है। सुबह 10:00 बजे निफ्टी 50 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 17,988.2 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं बॉर्डर मार्केट इंडेक्स कमजोर फ्रंटलाइन पर परफॉर्म कर रहा। निफ्टी मिड-कैप इंडेक्स 0.08% और निफ्टी स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.18% गिरा। आज इन स्टॉक में प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट देखने को मिला है।