एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ को लेकर मार्वल का खुलासा, ‘आयरन मैन’ Robert Downey Jr की वापसी पर कही ये बात!

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ के साथ अपने फेज-5 की शुरुआत कर दी है। अब कहानी पैरलल यूनिवर्स और क्वांटम रेल्म तक पहुंच गई है। थानोस के बाद अब उससे भी अधिक खतरनाक विलेन कैंग दुनिया को अपने घुटनों पर लाने की तैयारी में है। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के बाद अब जहां एक और महायुद्ध ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ की तैयारी हो रही है, वहीं मार्वल वालों ने अपने सबसे पॉपुलर हीरो ‘आयरन मैन’ के फैंस को बड़ा झटका दिया है। हमने ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ में आयरन मैन को खो दिया। बीते कुछ समय से ऐसी चर्चाएं थीं कि ‘सीक्रेट वॉर्स’ में आयरन मैन यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर की दोबारा एंट्री हो सकती है। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली, सोशल मीडिया पर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया। लेकिन अब मार्वल के एग्जीक्यूटिव स्टीफन ब्रूसार्ड ने कुछ ऐसा कहा है, जो दिल टूटने वाला है। अपने हालिया इंटरव्यू में स्टीफन ने कहा है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर यानी आयरन मैन की फ्रेंचाइजी में वापसी नहीं हो रही है।
अब नए-नवेले सुपरहीरोज के हाथ होगी एवेंजर्स की कमान
स्टीफन ब्रूसार्ड हालिया रिलीज ‘एंट-मैन 3’ के प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने ‘io9’को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि फेज-4 में हमने मेटावर्स की दुनिया देखी और हम नए किरदारों से मिले। यह नए लोगों के इस फ्रेंचाइजी में कदम रखने के बारे में था। आप गौर कीजिए तो कैसी को ‘क्वांटुमेनिया’ में एक सूट मिल रहा है। इसी तरह केट बिशप को ‘हॉकआई’ में नए किरदार के तौर पर जोड़ा गया। मार्वल की कहानी में बीते 10 साल में एक तरह से लड़ाई की मशाल को एक ने दूसरे के हाथ में सौंपा है। जहां तक रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी की बात है, तो अभी तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं है। यह अब एक नई पीढ़ी के आगे आने और सबकुछ संभालने की बात है। कॉमिक्स बुक में भी हमेशा यही हुआ है।’