मुख्य समाचार

क्या वाकई श्रेयस तलपड़े ने कृति सेनन को बताया था देश की अगली ‘मधुबाला’? सच्चाई जान उड़ जाएंगे तोते

कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ रिलीज हो चुकी है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका रिस्पॉन्स कुछ खास देखने को नहीं मिला। ये फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में असफल साबित हुई और एक्टर के करियर की सबसे खराब ओपनर फिल्म बन गई। लेकिन खबर ये नहीं। खबर तो ये है कि श्रेयस तलपड़े के ट्विटर हैंडल से जहां कल कृति सेनन की तुलना ‘मधुबाला’ से की गई थी। उन्हें देश की अगली मधुबाला कहा गया था और इसका एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया था। एक्टर को शुक्रिया भी कहा था। लेकिन इसका सच क्या है, आइए बताते हैं।

दरअसल, ‘शहजादा’ (Shehzada) में कार्तिक के अलावा कृति सेनन भी हैं। इस मूवी की कहानी जैसी भी हो लेकिन फैन्स तो ये पसंद आ ही रही है। ऐसे में श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के ट्विटर हैंडल से 20 फरवरी को एक ट्वीट किया गया। इसमें उन्होंने लिखा- अभी शहजादा देखी। कार्तिक आर्यन ने जहां बढ़िया काम किया है। वहीं कृति सेनन तो देश की अलगी मधुबाला होने वाली हैं। अब इसके बाद क्या था। एक्ट्रेस ये लाइन सुनते ही गदगद हो गईं। उन्होंने रिप्लाई करते हुए कहा- वाओ। मधुबाला की जगह तो नहीं ले सकती लेकिन इतने प्यारा कॉम्प्लीमेंट के लिए थैंक यू। साथ ही कई इमोजी भी पोस्ट किए।

लोगों ने कृति सेनन की बेवकूफी पर किया रिएक्ट

श्रेयस तलपड़े को इस ट्वीट के बाद लोगों ने पता लगाया कि ये फेक अकाउंट है जो एक्टर के नाम से बनाया गया है। यूजर्स ने कहा कि ये फेक अकाउंट है जिसे ब्लू टिक मिला है। लेकिन कृति सेनन ये भांप नहीं पाईं और जाल में फंस गईं। अब लोगों ने मौका नहीं गंवाया और एक्ट्रेस की आलोचना शुरू कर दी। ट्विटर यूजर्स ने कहा कि जाहिरतौर पर नहीं पता चल रहा है कि ये फेक अकाउंट है लेकिन मधुबाला वाला जो कॉम्प्लीमेंट मिला है, उससे तो एक्ट्रेस को दो बार सोचना चाहिए था। लेकिन नहीं, उन्होंने आसानी से इस पर भरोसा कर लिया।

श्रेयस तलपड़े ने रियल ID से किया कृति को ट्वीट

अब खुद श्रेयस तलपड़े ने अपने रियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। लिखा- प्यारी कृति सेनन, मेरे नाम से बने फेक अकाउंट से जो तुमको मैसेज किया गया उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। साथ ही एक्टर ने ट्विटर वेरिफाईड और ट्विटर सपोर्ट को टैग किया और उस अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने इसी ट्वीट में एक्ट्रेस को प्यार और शहजादा के लिए अच्छी शुभकामनाएं भेजीं। श्रेयस तलपड़े ने एक और ट्वीट किया है, इसमें उन्होंने ट्विटर सपोर्ट से एक बार और रिक्वेस्ट की है कि वह इस मामले में देखें क्योंकि उन्होंने इस अकाउंट को रिपोर्ट किया था लेकिन ये दोबारा 15 दिन बाद दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button