Bihar: मधुबनी जिले में राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला आया सामने, आरोपी मानसिक रूप से बीमार

हरलाखी (मधुबनी). बिहार के मधुबनी जिले में देश के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक स्थित एक ग्रिल दुकान में एक युवक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आरोपी मुखिया का बेटा बताया जा रहा है
वायरल वीडियो में युवक तिरंगे का अपमान करता नजर आ रहा है. आरोपी युवक प्रखंड के एक पंचायत के मुखिया का बेटा बताया जाता है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला 15 अगस्त की सुबह का बताया जा रहा है.
हालांकि आरोपी युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है.
हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।