लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर 3 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग… सर्विस सेंटर और शोरूम जलकर खाक
लखनऊ : अयोध्या-लखनऊ रोड पर स्थित फ्रेंड्स टायर गोदाम और ओलंपिया जिम में भीषण आग लग गई. दोनों एक ही बिल्डिंग में हैं. गुरुवार की सुबह 6.15 बजे इस तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कई किमी तक धुएं के गुबार नजर आने लगे. जानकारी मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हाइड्रोलिक मशीन के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. राजधानी में मंगलावर और बुधवार के बाद आग लगने की यह तीसरी घटना है. इससे आसपास के लोग दहशत में हैं.
पिछले दो दिनों में सीतापुर रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था. वहीं आज सुबह अयोध्या-लखनऊ रोड पर स्थित टायर गोदाम व ओलंपिया जिम में भीषण आग लग गई. बीबीडी थाना अंतर्गत आने वाले तिवारीगंज इंदिरा नहर के पास स्थित इस तीन मंजिला बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फ्रेंड्स टायर गोदाम में आग लगी. इसके बाद आग ने तीसरी मंजिल पर मौजूद ओलंपिया जिम को भी अपनी चपेट में ले लिया. भीषण आग से दूर-दूर तक धुआं ही धुआं नजर आने लगा. आसपास के लोगों में दहशत में हैं. इसी बिल्डिंग के बगल हीरो बाइक का शोरूम भी है. आग की लपटें इस शोरूम को भी टच कर रहीं हैं.
घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फायर कर्मी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक फायर मशीन के अलावा मैन्युअल फायर मशीन भी लगाई गई है. चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार ने बताया कि फ्रेंड्स टायर सर्विस में आग लगी. फर्स्ट व ग्राउंड फ्लोर अभी सुरक्षित है. सेकंड वर्ल्ड थर्ड फ्लोर पर आग लगी हुई है. इस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. 7 से 8 गाड़ियां मौके पर हैं. आशंका है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी.
राजधानी में लगातार तीसरे दिन आग लगने की यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व मंगलवार को सीतापुर रोड पर गोदरेज गोदाम में रखे इलेक्ट्रॉनिक आइटम आग में जलकर राख हो गए थे. करोड़ों रुपए के नुकसान का आकलन किया गया था. बुधवार को भी सीतापुर रोड पर ही स्थित ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के शोरूम में भीषण आग लगी थी. इसके धमाके दूर तक सुनाई दिए थे. कंप्रेशर फटने से और धमाका होने से काफी देर तक लोग सहमे रहे थे.