अतिक्रमण पर एक्शन: सुवासरा में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम की भूमि पर व्याप्त अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर,50 लाख की शासकीय भूमि कराई मुक्त

मन्दसौर:- मध्य प्रदेश की नवागत मोहन यादव सरकार ने अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव तथा एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में सुवासरा में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्वामी विवेकानंद स्टेडियम की शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारि अमनदीप सिंह (सरदार) निवासी सुवासरा द्वारा अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल बना ली थी।
जिसकी शिकायत पर सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग ने राजस्व तथा पुलिस टीम के साथ मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को हटाया। उक्त भूमि की कीमत 50 लाख रुपए कीमत की शासकीय भूमि अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त करवाई है
सीतामऊ एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग के द्वारा बताया गया कि सुवासरा में लगभग 50 लाख रु की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया । सुवासरा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम की भूमि सर्वे नंबर 1085 रकबा 0.700 है। भूमि पर अवैध बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा किया हुआ था। राजस्व विभाग द्वारा भूमि पर अतिक्रमण हटाकर नगर परिषद सुवासरा को दी गई। उक्त भूमि पर नगर परिषद द्वारा तार फेंसिग की गई।कार्यवाही के दौरान राजस्व अधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद रहा!