धान की पराली में आग लगाने वालों पर होगी कार्रवाई, बंगा के SDM ने अधिकारियों संग की बैठक

बंगा। डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा के निर्देशों के तहत बंगा में धान की पराली जलाने से रोकने के लिए बैठक की गई, बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जशनजीत सिंह ने की। एसडीएम ने अधिकारियों को आग की घटनाओं पर समय रहते अंकुश लगाने और तुरंत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने तहसीलदार बंगा को रेड एंट्री करने का आदेश जारी किया। कृषि अधिकारी बंगा को फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए किसानों को अधिक जागरूक करने तथा अनुदानित मशीनरी का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।
छात्र-छात्राओं की रैली निकालने का निर्देश दिया
उन्होंने डी.एस.पी बंगा को शाम के समय टीम बनाकर लगातार गश्त करने का आदेश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्कूली बच्चों के माध्यम से किसानों को जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं की रैली निकालने का निर्देश दिया गया।
पराली जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर बेहद गंभीर है और सरकार की नीति के खिलाफ जाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को धान की पराली न जलाने के संबंध में पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ क्रांति योद्धा के रूप में नियुक्त करके प्रमाण पत्र दिए गए हैं। इसके अलावा जो स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों को जागरूक कर पराली को आग नहीं लगाने के कार्य में सफल होंगे, उन बच्चों को जिला स्तर पर विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान अब तक बंगा उपमंडल में 300 की संख्या में विभिन्न मशीनें जैसे सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, स्मार्ट सीडर, सरफेस सीडर, वेलर, चॉपर मशीनें काम कर रही हैं। इस वर्ष 64 नई मशीनें सब्सिडी पर दी गई हैं। इस अवसर पर डी.एस.पी बंगा सरवन सिंह, तहसीलदार बंगा जसबीर सिंह, अधीक्षक एसडीएम कार्यालय बंगा बलदेव सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।