पंजाबमुख्य समाचारराज्य

Gadar-2 में धमाल मचाने वाले ‘तारा सिंह’ ने राजनीति से किया किनारा, बोले- अब कभी नहीं लड़ूंगा चुनाव

गुरदासपुर। Sunny Deol Left Politics अपनी फिल्म ‘गदर-2’ की रिकॉडतोड़ सफलता के बाद गदगद हुए गुरदासपुर से सांसद सन्नी देओल ने अपने राजनीतिक जीवन को लेकर एक अहम खुलासा किया है। सन्नी दिओल ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में स्पष्ट किया है कि वह गुरदासपुर से दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिर्फ गुरदासपुर से ही नहीं, बल्कि किसी भी हलके से कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके इस ब्यान से साफ है कि उन्होंने अब राजनीति से हमेशा के लिए किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह एक्टिंग के क्षेत्र में ही बने रहना चाहते हैं।

सन्नी दिओल ने ये भी कहा कि वह राजनीति के लिए नहीं बने हैं। उन्होंने कहा कि वह देश सेवा के जिस उदेश्य के लिए राजनीति में आए थे, वह काम अदाकारी में भी रह कर किया जा सकता है और अपनी एक्टिंग के माध्यम से भी वह देश की सेवा करते रहेंगे।

2019 में BJP में शामिल हुए थे सन्नी देओल

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में सन्नी दिओल भाजपा में शामिल हो गए थे। गुरदासपुर सीट से भाजपा ने सन्नी दिओल को पंजाब कांग्रेस के उस समय के प्रधान सुनील जाखड़ के सामने उतारा था। सन्नी दिओल करीब 82 हजार वोट से विजय रहे थे। सन्नी दिओल ने उस समय गुरदासपुर की जनता के साथ कई बड़े-बड़े दावे किए थे।

सन्नी देओल ने किए थे बड़े-बड़े वादे

उन्होंने 2019 में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वह गुरदासपुर के मरहूम सांसद विनोद खन्ना की ओर से हलके के विकास पर बेहतरी के लिए किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। जीतने के बाद उनका फोकस नौजवानों पर होगा। हलके के नौजवानों को नौकरियां दिलाना उनका पहला काम होगा। हलके में विकास के बड़े बड़े प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे।

पत्रकारों को हैरानी तब हुई थी कि जब एक सवाल पूछने पर सन्नी दिओल ने बालाकोट सर्जीकल स्ट्राइक के बारे में अपनी अज्ञानता जाहिर की थी। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपने बहुचर्चित फिल्मी डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ व ‘तारीख पे तारीख’ बोल कर वोटरों को प्रभावित किया था। हर चुनाव रैली में गदर फिल्म का प्रतीक नलका स्टेज पर नजर आता था।

जीत के बाद मिलती रही तारीख पे तारीख

जीत के बाद गुरदासपुर हलके में अपना स्थाई घर बनाने व अधिकतर समय यहां बिताने का वादा करने वाले इस फिल्मी हीरो की झलक देखने को गुरदासपुर वासी तरस गए। जनता उन्हें देखने के लिए हमेशा बेताब रही लेकिन ‘तारा सिंह’ हमेशा तारीख पे तारीख देते रहे। उन्होंने पठानकोट में एक कोठी ले ली और पीए का कार्यालय खोल दिया। लेकिन खुद ईद का चांद हो गए। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सन्नी दिओल अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में सिर्फ चार बार ही हलके में आए।

देश की संसद में नहीं गरजे ‘तारा सिंह’

फिल्म पर्दे पर अपनी दमदार आवाज, डायलॉग के साथ तालियां बटोरने वाला यह अदाकार सीमा पार पाकिस्तान की धरती पर तो बेखोफ गरजता दिखाई देता है। लेकिन देश की अपनी ही संसद में इसकी गरज सुनाई नहीं दी। देश की कई समस्याओं और मुद्दों पर हुई बहस में सन्नी देओल की आवाज खामौश रही। संसद में उनकी हाजरी केवल 19 फीसदी रही। पिछले कई मानसून सेशन, शीतकाल सेशन में हाजरी जीरो फीसदी, बजट सेशन में केवल आठ फीसदी हाजरी रही। जबकि हर सांसद ने कम से कम 42 फीसदी बहस में हिस्सा लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button