मुख्य समाचार

श‍िव ठाकरे के बाद ‘बिग बॉस 16’ की ‘स‍िलबट्टा क्‍वीन’ अर्चना गौतम की ‘Khatron Ke Khiladi 13’ में एंट्री कंफर्म

स्‍टंट बेस्‍ड रियलिटी शो ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 13’ की चर्चा इन दिनों जोर-शोर से हो रही है। ‘बिग बॉस 16’ के फर्स्‍ट रनर-अप श‍िव ठाकरे से लेकर ‘कुंडली भाग्‍य’ फेम रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह का नाम कंफर्म कंटेस्‍टेंट्स की लिस्‍ट में शामिल है, वहीं अब ‘बिग बॉस की ‘स‍िलबट्टा क्‍वीन’ अर्चना गौतम ने भी कंफर्म कर दिया है कि वह रोहित शेट्टी के इस शो का हिस्‍सा होंगी और खतरों से खेलेंगी। जाहिर है अर्चना गौतम की एंट्री के साथ ही शो में अब ड्रामा बढ़ गया है। हम सभी ने ‘बिग बॉस’ में अर्चना को देखा है, वह जहां रहती हैं जैसे-तैसे सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं। अर्चना का कहना है कि वह ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 13’ में भी अपने ‘कभी हार नहीं मानने’ वाले मूलमंत्र के साथ आ रही हैं।

हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्‍स’ से बातचीत में Archana Gautam ने कहा, ‘लोगों और फैंस ने मुझे ज‍िस तरह से प्‍यार और सपोर्ट दिया है, उसे देखकर मैं अभ‍िभूत हूं। मैं खतरों के ख‍िलाड़ी 13 से पर्दे पर दोबारा वापसी को लेकर खुद बहुत रोमांचित हूं। बिग बॉस-16 ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैंने वहां बहादुरी और संयम से काम लेना सीखा है। मैं एक बार फिर से कभी हार नहीं मानने वाले अपने मूलमंत्र के साथ नए चैलेंज को लेकर एक्‍साइटेड हूं।’

अर्चना गौतम को मिली पंजाबी फिल्‍म

अर्चना हाल ही ‘एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल’ में पहुंची थीं। ‘Khatron ke Khiladi-13‘ के बारे में पूछे जाने पर तब उन्‍होंने कहा, ‘मैंने अभी एक पंजाबी फिल्‍म भी साइन की है। शूट के लिए डेट्स अभी नहीं आए हैं। इसलिए मैं उसका इंतजार कर रही हूं। लेकिन अगर टीवी चैनल की तरफ से मुझे ऑफर मिलता है तो मेरे लिए यही पहली प्रायरिटी होगी।’

इस बार ड्रामा नहीं, डर को चैलेंज करेंगी अर्चना

अर्चना गौतम उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ में अर्चना गौतम ऐसी कंटेस्‍टेंट बनकर उभरीं, जो घर के सभी कंटेस्‍टेंट्स के लिए चुनौती और‍ स‍िर दर्द बनीं। उनकी कई हरकतें ऐसी भी रहीं, जिस पर उन्‍हें सलमान खान से खूब डांट पड़ी। हालांकि, अर्चना टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब रही थीं। अर्चना के तेवर से हम सभी वाकिफ हैं। लेकिन यह भी सच है कि ‘खतरों के ख‍िलाड़ी’ का फॉर्मेट ‘बिग बॉस’ से काफी अलग है। यहां डेयरिंग दिखानी पड़ती हैं। ऐसे में रोहित शेट्टी के शो में अर्चना गौतम क्‍या गुल ख‍िलाती हैं, यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button