बढ़ रहा वायु प्रदूषण, मास्क का करें इस्तेमाल; सेहत विभाग ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़। राज्य में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सेहत विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को कहा गया है कि प्रदूषण के बढ़ रहे स्तर के कारण बिना मास्क के न निकाला जाए। 9 प्वाइंट्स की इस एडवाइजरी में बच्चों, बुजुर्गों, शुगर, दिल व अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को अपना खास ख्याल रखने के लिए कहा गया है।
राज्य के सरकार के निर्देश पर विभाग की ओर से जारी की गए निर्देशों में कहा गया है कि खांसी, सांस फूलना, आंखों में खुजली, नाक का बहना व सिर भारी होना वायु प्रदूषण के लक्षण है। वायु प्रदूषण लोगों की जीवन शैली गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
डॉक्टर से सलाह लेकर ही खरीदें दवाइयां
लोगों को सलाह दी गई है कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए बाहरी गतिविधियों से बचे। बिना डॉक्टर की सलाह से किसी तरह की दवाएं न लें। उक्त लक्षणों के सामने आने के बाद फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। अपने स्तर पर किसी तरह की मल्टी विटामिन और एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने से बचे। अस्थमा के मरीजों को डॉक्टर की ओर से बताए गए इनहेलर व अन्य दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। सुबह व शाम के समय सैर करने से बचना चाहिए।
पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
मरीजों को अगर लगे कि वायु प्रदूषण जारी है तो बाहर नहीं निकलना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को खास तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। ध्यान रहे कि कई जगहों पर पराली जलाने के कारण लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। हालांकि राज्य में जिला स्तर पर पराली जलाने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है।