पंजाब

त्योहारों के मद्देनजर जिला पुलिस की बढ़ी चौकसी, नाकाबंदी के दौरान वाहनों की हो रही चेकिंग

फरीदकोट। लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व धान के सीजन और आने वाले दिनों में त्योहारों को देखते हुए जिला पुलिस ने अराजक तत्वों पर नकेल कसने और कानून व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए शहर में चौकसी बढ़ा दी है। मुख्य थाना अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फरीदकोट शहर में जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है।

छोटे बच्चों को वाहन चलाने की न दें अनुमति

खासकर अपने वाहनों के शीशे पर काली फिल्म लगाकर या काली जाली लगाकर लगाकर चलने वालों को रोक कर काली फिल्म या जाली को हटाया जा रहा है। तथा वाहनों में किसी भी प्रकार का बदलाव न करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान दो पहिया वाहनों के कागजातों की जांच करने के साथ ही लोगों से आग्रह किया गया कि वे अपने वाहनों के कागजात पूरे कर वाहन चलाते समय अपने साथ रखें तथा उन्होंने बच्चों के माता-पिता इस अपील की कि वह अपने छोटे बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें।

और उन्होंने लोगों से अपील की की किसी भी तरह की कोई भी आपराधिक गतिविधि नजर आए या कोई भी किसी तरह का शक्की व्यक्ति नजर आता है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते आपराधिक घटनाओं पर काबू पाया जा सके

क्या कहते हैं अधिकारी

एसएसपी हरजीत सिंह ने कहा की हमारे तरफ से शहिर पीसीआर गशत करती रहती है और वहीं टहिणा टी-प्वाइंट हाईवे पर पक्का नाका लगा रखा है और एक नाका जुबली चौक पर रखा है और वहीं उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए हमारी तरफ से पूरी चौकसी रखी जा रही है और शरारती तत्वों पर भी हमारी पूरी नजर है और उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून की उल्लंघना नहीं करने दी जाएगी अगर कोई व्यक्ति कानून की उल्लंघना करता है तो उसपर बनती कार्रवाई भी की जाती है।

उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से समय-समय पर फ्लैग मार्च भी निकाली जाती है और लोग भी हमारा सहयोग देते हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कई अज्ञात वस्तु किसी जगह पर पड़ी मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button