आलिया भट्ट को लगा झटका! बाफ्टा अवॉर्ड्स से बाहर हुई ‘गंगूबाई’, RRR अभी भी रेस में शामिल

नए साल की शुरुआत में ही बॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा है और साउथ इंडस्ट्री का दबदबा अभी भी कायम है। हम बात कर रहे हैं बाफ्टा अवार्ड्स 2023 की, जिसकी हाल ही में लॉन्ग लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को जगह नहीं मिली है। इस फिल्म में आलिया लीड रोल में थीं। वहीं, एसएस राजामौली की मूवी ‘आरआरआर’ अभी भी रेस में शामिल है। इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अहम भूमिका निभाई थी।
24 श्रेणियों में जारी हुई है लिस्ट
बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2023 (Bafta Awards Nomination Longlist) की लॉन्ग लिस्ट 24 श्रेणियों में जारी की गई है। बाफ्टा का 76वां संस्करण अगले महीने आयोजित होगा। इसकी लिस्ट में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पत्ता साफ हो गया है। वहीं, ‘आरआरआर’ से लेकर शौनक सेन की डॉक्युमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’, जर्मन फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ और ‘द बंसी ऑफ इन्सुलिन’ ने अपनी जगह बनाई है।