मुख्य समाचार

आलिया भट्ट को लगा झटका! बाफ्टा अवॉर्ड्स से बाहर हुई ‘गंगूबाई’, RRR अभी भी रेस में शामिल

नए साल की शुरुआत में ही बॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा है और साउथ इंडस्ट्री का दबदबा अभी भी कायम है। हम बात कर रहे हैं बाफ्टा अवार्ड्स 2023 की, जिसकी हाल ही में लॉन्ग लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को जगह नहीं मिली है। इस फिल्म में आलिया लीड रोल में थीं। वहीं, एसएस राजामौली की मूवी ‘आरआरआर’ अभी भी रेस में शामिल है। इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अहम भूमिका निभाई थी।

24 श्रेणियों में जारी हुई है लिस्ट

बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2023 (Bafta Awards Nomination Longlist) की लॉन्ग लिस्ट 24 श्रेणियों में जारी की गई है। बाफ्टा का 76वां संस्करण अगले महीने आयोजित होगा। इसकी लिस्ट में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पत्ता साफ हो गया है। वहीं, ‘आरआरआर’ से लेकर शौनक सेन की डॉक्युमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’, जर्मन फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ और ‘द बंसी ऑफ इन्सुलिन’ ने अपनी जगह बनाई है।

Bafta की तरफ से ट्विटर पर इसकी अनाउंसमेंट की गई है। इस ट्वीट में लिखा है, ‘इंतजार खत्म हुआ! 2023 बाफ्टा की लिस्ट देखें।’ इसमें ये भी बताया गया है कि 19 जनवरी को पूरी लिस्ट जारी होगी यानी उस दिन फाइनल नॉमिनेशन होगा।

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने कमाए थे करोड़ों रुपये

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की बात करें तो ये 25 फरवरी 2022 को रिलीज हुई थी। इसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। इसमें Alia Bhatt के अलावा अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा और वरुण कपूर ने अहम किरदार निभाया था। इसका बजट 100 से 160 करोड़ के बीच बताया जाता है और इसने 209.77 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

‘आरआरआर’ मूवी ने मचा दिया था तहलका

एसएस राजामौली की फिल्म RRR की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन सहित कई स्टार्स थे। फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। इसका बजट 550 करोड़ रुपये बताया जाता है और फिल्म ने 1200 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button