मुख्य समाचार

Amitabh Bachchan के ‘देसी गमछे’ ने लूटा मजमा, पसलियां टूटने के बाद नजर आए बिग बी तो सादगी पर फ‍िदा हुए फैंस

अमिताभ बच्चन की पसलियां अब धीरे-धीरे रिकवर हो रही हैं। बीते दिनों हैदराबाद में ‘प्रोजेक्‍ट के’ की शूटिंग के दौरान उन्‍हें चोट लगी थी। अब हफ्तों बाद बिग बी तबीयत में सुधार के बाद पहली बार फैंस से मिलने अपने घर ‘जलसा’ के बाहर आए। एक ओर जहां अपने फेवरेट एक्‍टर को कुशल देखकर फैंस की बांछे ख‍िल गईं, वहीं सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्‍चन के ‘देसी गमछे’ ने मजमा लूट लिया है। दरअसल, पसल‍ियों की नैचुरल रिकवरी के लिए हाथ को लंबे समय तक स्‍ल‍िंग के सहारे कंधे से लटकाकर रखा जाता है। लेकिन बिग बी का अपना अंदाज है। सोशल मीडिया यह देखकर मुरीद हो गया है कि सिनेमा की दुनिया के महानायक ने इसके लिए देसी गमछे को अपना सहारा बना लिया है। सब उनकी सादगी के कायल हो रहे हैं।

बिग बी की पसलियों को ठीक होने में लगेगा वक्‍त

Amitabh Bachchan Health Update: अमिताभ बच्‍चन की पसलियों को ठीक होने में अभी कुछ और हफ्ते लगेंगे। बीते दिनों एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्‍हें दाहिनी पसली की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। इस कारण शूटिंग भी तत्‍काल रद्द करनी पड़ी थी। अमिताभ रविवार अपने घर ‘जलसा’ के बाहर जमा प्रशंसकों से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद उन्‍होंने अपने ब्‍लॉग में इस मुलाकात का जिक्र किया और ‘होममेड स्लिंग’ पहने अपनी तस्‍वीरें भी शेयर कीं।

​फैंस का प्‍यार देखकर ‘धन्‍य’ हुए अम‍िताभ बच्‍चन​

अमिताभ ने जो तस्‍वीरें शेयर की हैं, उसमें वह सफेद-स्लेटी रंग की शॉल को ही अपना स्‍ल‍िंग बना लिया है। सोशल मीडिया इसे ‘देसी गमछा’ कह रही है। उन्‍होंने साथ में नीले रंग की प्रिंटेड जैकेट और स्नीकर्स के साथ सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा है। तस्‍वीरों में अमिताभ फैंस का अपने खास अंदाज में हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर अभ‍िवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। अपने टम्बलर ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘वो सब बड़ी संख्या में आते हैं और इंतजार करते हैं। बुजुर्ग, बच्चे सब। इतनी देखभाल और प्यार… उनकी आंखों में खुद को देखकर धन्य हो जाता हूं… मेरा प्यार, स्नेह और आभार।

बिग बी ने ब्‍लॉग में बताया था क्‍या हुआ सेट पर

अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों अपने इसी ब्‍लॉग में सेट पर हुई दुर्घटना के बारे में भी जानकारी दी थी। उन्‍होंने कहा था, ‘हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान मैं घायल हो गया। दाहिनी पसली की मांसपेश‍िया फट गईं। शूटिंग रद्द कर दी गई। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में डॉक्टर ने जांच किया और मैं वापस घर आ गया।’

अमिताभ को सांस लेने, हिलने-डुलने में हो रही तकलीफ

अमिताभ बच्‍चन ने हेल्‍थ अपडेट देते हुए बताया कि यह दर्दनाक है। हिलने-डुलने और सांस लेने में कुछ हफ्ते तक तकलीफ रहेगी। वह दर्द के लिए कुछ दवाइयां भी ले रहे हैं। डॉक्‍टर्स ने जो भी सुझाव दिए हैं, वह उसका पालन कर रहे हैं।

भगवान विष्‍णु के आधुनिक अवतार की कहानी है ‘प्रोजेक्‍ट के’

प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्‍म ‘प्रोजेक्ट के’ एक फैंटेसी ड्रामा है, जिसमें अमिताभ बच्चन एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्‍म साल 2024 में रिलीज हो सकती है। सी. अश्विनी दत्त ने अपनी इस फिल्‍म के बारे में कहा था कि यह भगवान ‘विष्णु के आधुनिक अवतार के बारे में’ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button