देश

और जब राज्यसभा में पीएम मोदी के जिक्र के साथ ही हाजिर हो गए पीएम मोदी

नई दिल्ली: गौतम अडानी के मुद्दे पर संसद में संग्राम छिड़ा हुआ है।बजट सत्र के शुरुआती कुछ दिनों तक संसद नहीं चली, लेकिन मंगलवार को विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी कर दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने अडानी का नाम लेकर मोदी सरकार के कार्यकाल में तेजी से बढ़े कारोबार पर सवाल उठाया। मंगलवार को राहुल के संसद में दिए भाषण पर आज बीजेपी पलटवार कर रही है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती ही संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल के भाषण में दिए गए तथ्यों को गलत बताया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से भाषण के अंश हटाकर इस मुद्दे पर ऐक्शन लेने की मांग की है। आज संसद में क्या घमासान चल रहा है, जानिए हर बड़ा अपडेट…

सदन में मोदी का नाम लिया और आ गए मोदी

राज्यसभा में शनिवार को दिलचस्प वाकया हुआ। गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर सदन में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे। इस दौरान वह बोलते-बोलते विपक्षी सांसदों से उलझ भी जा रहे थे। इससे खफा सभापति ने उन्हें थोड़ा झिड़क भी दिया। नागर पीएम मोदी का नाम लेकर सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे। जैसे ही उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिया, तुरंत ही सदन में पीएम मोदी की भी एंट्री हो गई।

राहुल के अडानी वाले भाषण पर संसद में बीजेपी सांसद लाल

बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्यमंत्री प्रह्ललाद जोशी ने राहुल गांधी के सदन में दिए भाषण पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा- बेबुनियाद, बेसलेस आरोप उन्होंने लगाया है… कोई भी संबंध भी नहीं है। मेरा अनुरोध है कि उसे सदन की कार्यवाही से हटाया जाए। इसके साथ ही विशेषाधिकार हनन के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए।’ जोशी ने कहा कि इस मुद्दे पर नोटिस दिया जाना चाहिए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे।

राहुल ने मोदी को घेरा, तो स्मृति का ‘मैजिक’ अटैक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडानी का नाम लेकर मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में मोदी के दिल्ली आने के बाद ‘असली जादू’ हुआ और 8 साल में उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार के दौरान नियम बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडानी समूह को दिए गए। प्रधानमंत्री के विदेश दौरों के बाद दूसरे देशों में भी इसी उद्योगपति को ठेके मिले।

बाद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अमेठी ने जिसे ‘मैजिक’ दिखाया, वह प्रधानमंत्री पर कटाक्ष कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि ‘परिवार’ ने अमेठी में कई ऐसी जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया, जिन्हें फाउंडेशन या फैक्ट्री के लिए आवंटित किया गया था। उनका इशारा गांधी परिवार की तरफ था। स्मृति बोलीं, ‘आज एक सज्जन जिन्हें अमेठी ने ‘मैजिक’ दिखाया और 4 विधानसभा सीटों पर जमानत जब्त हुई, उन्होंने पीएम पर कटाक्ष किया।’ उनका इशारा 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की हार और अपनी जीत की ओर था।

संसद में दिखा राहुल इफेक्ट

लोकसभा में राहुल गांधी के बाद कई विपक्षी नेताओं ने भाषण दिया। उनके संबोधन में राहुल का इफेक्ट दिखाई दिया। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘श्रीमान ए’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश को टोपी पहनाई है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के सदस्यों को विपक्ष का विरोध करने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है और ‘हम चीन, पेगासस, मोरबी, BBC पर कुछ नहीं बोल सकते’। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं ले सकते हैं। महुआ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, ‘श्रीमान ए’ ने आपको टोपी पहनाई है… वित्त मंत्री जी उन्होंने आपको भी टोपी पहनाई है।’ राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज पूरी हो सकती है। चर्चा के बाद लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी जवाब देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button