उत्तर प्रदेशराज्य

22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान, अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन भक्तों के लिए बड़ा ऐलान

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए यूपी में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश (UP Public Holiday) का ऐलान किया है. राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला भी लिया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी शिक्षण संस्थाएं व सरकारी कार्यालय समेत अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

क्या बोले सीएम योगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में रामलला के विराजने के अवसर पर जनभावनाओं का गहरा जुड़ाव है. भव्य-दिव्य मंदिर में भगवान के विराजने के इस अवसर पर दिन में लोग देव मंदिरों में भजन-कीर्तन करेंगे और सायंकाल ‘श्रीरामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे.

शराब की सभी दुकानें रहेंगी बंद

उत्तर प्रदेश में शराब की सभी दुकानें 22 जनवरी को बंद रहेंगी. मुख्यमंत्री ने इसके साथ-साथ 22 जनवरी को राज्य में सभी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद रखने का निर्देश दिया है. यूपी आबकारी विभाग ने राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी.

इन लोगों को भेजा गया न्योता

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मंदिर ट्रस्ट की अतिथि सूची में 7,000 से अधिक लोग शामिल हैं. इनमें क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हैं. बीते गुरुवार को राम मंदिर के मुख्य द्वार पर हाथियों, शेरों, भगवान हनुमान और ‘गरुड़’ की अलंकृत मूर्तियां स्थापित की गई थी. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पहले ही कहा था, ‘मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से और निकास दक्षिण दिशा से होगा. संपूर्ण मंदिर अधिरचना अंततः तीन मंजिला होगी होगी.’

मंदिर में कुल 44 द्वार

मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़नी होंगी. मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राम मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य द्वार पर भी मूर्तियां स्थापित की गईं. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष के मुताबिक, अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. विशाल मंदिर परिसर में अन्य संरचनाएं भी होंगी. पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा. ट्रस्ट की तरफ से बताया गया कि मंदिर की हर मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और इसमें कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button