Banda – एएसपी,बांदा ने गणेश महोत्सव के विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर,जारी किए निर्देश।

Banda -समय पूर्व सुरक्षा एवं शांति पूर्वक विसर्जन की व्यवस्था की तैयारी करें पूर्ण:- शिवराज।
विमानों/वाहनों की वेरिकेडिंग,एसडीआरएफ के जवानों को सुरक्षा ब्रीफिंग:- प्रगति चौहान।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा:- दस दिवसीय गणेश महोत्सव पर्व भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग धूमधाम से गणपति बप्पा को घर पर लाते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन करते हैं। गणेश महोत्सव की सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अमित सेठ के द्वारा महोत्सव में प्रतिमा विसर्जन को लेकर, भौतिक समस्यायों के निराकरण की मांग की गई थीं।
आज गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर,अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर (अंडर ट्रेनर) प्रगति चौहान ने निरीक्षण कर पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। बनाए गए सरोवर में किए जा रहे विसर्जन और व्यवस्था का बिंदुवार अनुपालन,वाहनों को रेस्टोरेंट के पास बैरियर लगाकर रोकने, विसर्जन में तैनात एसडीआरएफ, नाविकों और गोताखोरों को सतर्क रहकर सकुशल विसर्जन करने हेतु ब्रीफ किया गया। लाइफ जैकेट का प्रयोग करने की हिदायत दी गई।