विधानसभा चुनाव 2023: विजय मुहूर्त में जिले की 3 विधानसभा सीटों के 5 प्रत्याशियों ने दाख़िल किया नामांकन

मन्दसौर:- विधानसभा चुनाव दिवस 2023 का बिगुल बजाने के बाद अब नामांकन प्रक्रिया का दौर शुरू हो गया है भाजपा- कांग्रेस दोनो दलों के प्रत्याशी भी पूरी तरह से चुनावी मुड़ में आ गए है इसी क्रम में आज मंदसौर जिले की तीन विधानसभा सीटों के पांच प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया।
मंदसौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया एवं प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने रैली निकालकर मंदसौर कलेक्टर पहुंचकर पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा एवं प्रतिद्वंदी परशुराम सिसोदिया ने भी समर्थको के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन रैली के दौरान एक अनूठा दृश्य देखने को मिला कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन हेतु पहुँचे!
इधर गरोठ विधानसभा से सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया ने भी समर्थकों के साथ रैली निकाली तथा नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के पश्चात सभी प्रत्याशीगण पूरी तरह से चुनावी मुड़ में नजर आने लगे हैं इसके साथ ही सुवासरा विधानसभा भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरना बाकी है तथा गरोठ से भी भाजपा प्रत्याशी का नामांकन बाकी है