बाबा भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन आज :-डाॅ0 सबीहा रहमानी संयोजन/समारोहिका ।
डॉ0 भीमराव अंबेडकर हम सबके लिए प्रेरणा हैं दलितों और महिलाओं के शिक्षा और विकास के सूत्रधार हैं:- प्रो0 दीपाली गुप्ता (अध्यक्षता/प्राचार्या)

बांदा -आज दिनांक 6/12/23 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा में आज बाबा भीमराव अंबेडकर परनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के द्वारा की गई । संगोष्ठी का संयोजन समारोहिका डाॅक्टर सबीहा रहमानी के द्वारा किया गया । संगोष्ठी का शुभारम्भ सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया इसी श्रंखला में डाॅक्टर सबीहा रहमानी, प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, डाॅक्टर माया वर्मा, डाॅक्टर अंकिता तिवारी, डाॅक्टर मोहम्मद अफज़ल, डाॅक्टर रामनरेश पाल, डाॅक्टर राशिदा खातून, डाॅक्टर वीरेन्द्र प्रताप चौरसिया ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किए ।
तत्पश्चात संगोष्ठी के प्रारंभ में कुमारी ख्याति श्रीवास्तव और कुमारी मेधावी और कुमारी आकांक्षा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला । डाॅक्टर सचिन मिश्रा ने बाबासाहब भीमराव अंबेडकर एवं मानवाधिकार विषय पर सविस्तार अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए । डाॅक्टर सबीहा रहमानी ने संगोष्ठी का संचालन करते हुए कहा कि हमारे संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की शिक्षा और उपदेशों का व्यवहारिक रुप से होना चाहिए । प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबासाहब भीमराव अंबेडकर हम सबके लिए प्रेरणा हैं दलितों और महिलाओं के शिक्षा और विकास के सूत्रधार हैं ।