बालू सिंह की घर वापसी:तीन साल पहले भाजपा त्याग कांग्रेस में आए थे,अब पुनः भाजपा का दामन थामा

मन्दसौर:- विधानसभा चुनाव के दौरान मन्दसौर जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है लगातार 3 वर्षों से कांग्रेस में दमखम दिखा रहे। बालू सिंह सोलंकी की घर वापसी हो गई है कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे हैं बालू सिंह सुवासरा विधानसभा से दावेदारी कर रहे थे कमलनाथ से भी काफी बार मुलाकात कर चुके थे।लेकिन टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी रही अब कांग्रेस छोड़ घर वापसी करते हुए पुनः भाजपा में शामिल हो गए है
बता दे कि बालू सिंह सोंलकी राजपूत समाज से आते है पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए थे तथा तीन साल तक कांग्रेस के लिए काम किया अब पुनः भाजपा का दामन थाम लिया!
कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लेने के बाद बालू सिंह सोलंकी ने आज सुवासरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग से मुलाकात की मंत्री डंग ने उनका स्वागत करते हुए भाजपा में शामिल करवाया।
*कांग्रेस पर लगाए गम्भीर आरोप*
बालू सिंह सिंह सोलंकी से चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए सोलंकी ने बताया कि मैं 3 साल से कांग्रेस पार्टी में निरंतर मेहनत कर रहा था। कमलनाथजी से भी कई बार मुलाकात की लेकिन पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता को नदारत करते हुए धनाड्य नेताओं को टिकट दिया। टिकट नहीं मिलने से मेरी नाराजगी के बाद भी पार्टी के प्रदेश स्तर तथा जिला स्तर की भी किसी नेता ने संपर्क तक नहीं किया कोई आश्वासन तक नहीं दिया एवं मेरे आत्म सम्मान तथा स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई इसलिए मैं कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुआ हूं।
*भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया*
भाजपा में शामिल होने के बाद सोलंकी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत का दावा किया। सोलंकी ने बताया कि वह आज से ही पार्टी के लिए सघन प्रचार में शामिल होंगे तथा भाजपा के लिए वोट मांगेंगे।