राजनीति

PM Modi ने कांग्रेस को घेरा; पढ़ें 10 बड़ी बातें, वन रैंक वन पेंशन से लेकर उदयपुर हत्याकांड तक

नई दिल्ली। राजस्थान में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने वाला है, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में वन रैंक वन पेंशन , उदयपुर टेलर हत्याकांड, पेपर लीक और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर अशोक गहलोत सरकार को घेरा।

PM Modi के भाषण की 10 बड़ी बातें

राजस्थान की पहचान आतिथ्य सत्कार की है, लोक संगीत, लोक संस्कृति, शौर्य और यहां की एक एक विरासत पर गर्व करने की है, लेकिन पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है।

मैं बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। आज जब अराजकता, दंगे और पत्थरबाजी की बात आती है तो राजस्थान का नाम बदनाम होता है। महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में भी आज हमारा राजस्थान सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है।

राजस्थान की जनता का संदेश कांग्रेस के नेताओं तक पहुंच चुका है। यहां मुख्यमंत्री गहलोत जी को भी पता है कि कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। गहलोत जी ने एक प्रकार से भाजपा को बधाई दे दी है। आजकल वो आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए।

मैं राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार बनने के बाद जनहित की किसी योजना को हम रोकेंगे नहीं, बल्कि उसको अच्छा और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। ये मोदी की गारंटी है।

जिस-जिस ने यहां भ्रष्टाचार किया है, गरीबों के पैसे लुटे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। ये भी मोदी की गारंटी है। ये लोग मोदी को चाहे जितनी गाली दें, लेकिन भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

राजस्थान के युवाओं के साथ जो धोखा किया गया है, भाजपा उसकी तह तक जाएगी। यहां के पेपर लीक माफिया को हर हाल में हिसाब किया जाएगा। नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है, ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा।

आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को एक और गारंटी दे रहा हूं। मोदी हर गरीब को पक्की छत देगा। अब तक 4 करोड़ घर बन चुके हैं और बाकी पर काम चालू है। आपका पक्का घर बनेगा, ये मोदी की गारंटी है।

जो कांग्रेस सरकार जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरुरी है। जो उदयपुर में हुआ, क्या उसकी आपने कल्पना भी की थी! जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जीया है, उस राजस्थान की धरती पर कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर एवं खौफ के टेलर का गला काट देते हैं।

अभी लोकसभा और विधानसभाओं में 33% सीटों पर बहनों को आरक्षण की गारंटी मोदी ने पूरी की है। कांग्रेस कितने दशकों से महिला आरक्षण के नाम पर बहनों से और आपसे वोट मांगती थी और संसद में अपने साथियों से बिल को फड़वाती भी थी।

कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी-कैसी अपमानजनक बातें कर रहे हैं, ये आए दिन हम देख रहे हैं। ये चाहते ही नहीं कि महिलाओं को उनका हक मिले, इसलिए बहाने बना रहे हैं, जाति-धर्म के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं।

राजस्थान का विकास सरकार की बड़ी प्राथमिकता: PM मोदी

इससे पहले, विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे हो या अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे, ये राजस्थान में लॉजिस्टिक्स से जुड़े सेक्टर को नई शक्ति देने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button