उत्तर प्रदेशक्राइम

Banda -3 (2) (va)SC/ST, धारा 147, 504, 506 के दोषियों के उपर आग लगाने के आरोप।

लगाई गई आग में माल सहित लगभग 50 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान।

Banda -पूर्व में भी हथियार बंद होकर जान से मारने के किए गए प्रयास:- पीड़िता।

लगाई गई आग में माल सहित लगभग 50 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान।

ब्यूरो एन के मिश्र 

बांदा आज दिनांक 8 मई 2024 को बांदा नगर कोतवाली अंतर्गत अंबेडकर नगर की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला अर्चना वर्मा पत्नी इंद्र प्रकाश वर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़िता ने डीएम को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

शिकायत पत्र में बताया कि  मेरी एक मकान दुकान अम्बेडकर नगर,सी.एम.ओ. बंगला के पास शहर बाँदा में है। दिनांक- 08.05.2024 को रात को करीब 02:30 बजे अचानक शोर सुनाई पड़ा आग लग गई एवं पटाखे जैसे- फूटने की आवाज आ रही थी। तभी मैं और मेरे परिवार के लोग जगे और घर से बाहर निकले तो देखा कि हमारी दुकान जिसमें कास्मेटिक व जनरल स्टोर के सामान बिक्री हेतु रखा रहता है, में आग लगी रही है तथा कास्मेटिक का सामान फूट-फूट कर आवाज कर आवाज कर रहा, दुकान धू-धू कर जल रही थी। मोहल्ले के तमाम लोग इकट्ठा थे आग से मेरी दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा भी जल गये थे।

शुरूवाती रिकार्डिंग हुई है जिसमें एकदम आग लगना दिख रहा है और पूरी दुकान में आगलगाई गई है। मेरी दुकान के सामने अजय प्रजापति पुत्र रामविशाल निवासी खाईपार, बाँदा की कांच की दुकान है।

इसमें भी सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुये थे। मगर एक दिन पहले अजय प्रजापति ने अपनी दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे हटा लिये थे,पीडिता ने अजय कुमार व उसके साथियों के खिलाफ दिनांक 01.04.2024, को एफ.आई.आर. नं.- 0240/2024 अन्तर्गत 147, 504, 506 भा.दं.वि. एवं 3 (2) (va)SC/ST नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कराई थी। 3-4 दिन पूर्व अजय कुमार ने मेरी दुकान में आग लगाने की धमकी दी थी। अजय प्रजापति मेरी दुकान जबरिया कब्जा करना चाहता था। मेरी दुकान में करीब 30-35 लाख रू. का जनरल मैं स्टोर एवं कास्मेटिक का सामान रखा था तथा सामान के खरीद-फरोख्त के कागजात व जी.एस.टी. शुदा बिल रखे थे, वो सब जलकर नष्ट हो गये हैं करीब 5-7 लाख रू. का फर्नीचर नष्ट हो गया है। इस प्रकार करीब 40-45 लाख रू. का नुकसान हुआ है। घटना के बारे में रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक बाँदा को सूचना दी गई थी।आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड आयी थी, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान व पक्की दुकान करीब 5-7 लाख का सामान व भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। रात में ही मैंने आग की लपटों के उजाले में देखा था कि अजय प्रजापति, जितेन्द्र प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे‌ । पीड़िता ने मांग  कि है जांच कर दोषियों के ऊपर कानूनी/दंडात्मक कार्यवाही करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button