Banda-भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ का हुआ सम्मेलन:- श्यामबाबू त्रिपाठी(संयोजक)
प्रमुख विषय सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का कार्य।

दिव्यांगो की समस्याओं को लेकर सरकार के पटल पर रखने के फैसले।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा-आज दिनांक 7 मार्च 2024 को सिविल लाइंस स्थित एक मैरिज हॉल में भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ बांदा के तत्वाधान में दिव्यांग सम्मेलन किया गया इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक श्याम बाबू त्रिपाठी एवं चित्रकूट से रामबाबू शुक्ला महोबा से शिवकुमार पाठक जो मुख्य अथिति के रूप में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात राम मणि मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
संयोजक श्याम बाबु त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगो की समस्याओं को लेकर हम सरकार को अवगत कराएंगे और चित्रकूट के रामबाबू ने बताया कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं को जानकारी देंगे जिससे कि उनको लाभ मिल सके इस मौके पर इरशाद भाई दिनेश गुप्ता महेश गुप्ता मोहल लाल आदि के साथ अन्य गणमान्य विकलांग उपस्थित रहे।