अरुणाचल प्रदेशसामाजिक

Banda -राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय कैम्प का आयोजन :- डॉ सबीहा रहमानी(नोडल अधिकारी)

प्रमुख विषय,महिला चेतना एवम सशक्तिकरण की प्रक्रिया विषयक गोष्ठी:-दीपाली गुप्ता (अध्यक्ष)

ब्यूरो एन के मिश्र 

बांदा -आज दिनांक 7 मार्च को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय कैम्प लगाया गया । महाविद्यालय में संचालित प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं के साथ उनके कार्यक्रम अधिकारियों ने सहभागिता की । कैम्प का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डॉ सबीहा रहमानी ने अपने स्वागत भाषण के द्वारा किया । उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व और उपयोगिता बताते हुए स्वयंसेवी छात्राओं को प्रेरित किया । कैम्प का प्रारंभ  महिला चेतना एवम सशक्तिकरण की प्रक्रिया विषयक गोष्ठी से हुआ । सहायक कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई जयंती सिंह ने महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए कहा कि आज महिलाओं की सबसे बड़ी जरूरत है कि वे आत्मनिर्भर बनें । कार्यक्रम अधिकारी तृतीय इकाई अंकिता तिवारी ने छात्राओं को शिक्षा और रोजगार के अवसर प्राप्त करने के रास्ते में आ रही रुकावटों को दूर करने को प्रेरित किया । कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई ज्योति मिश्रा ने महिलाओं के जीवन में आने वाली व्यवहारिक चुनौतियों पर बात की एवम महिला समानता को जरूरी बताया । समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक आदित्य प्रताप सिंह ने पुरुष सत्ता के जोखिमों के एवम स्त्रियों के बरक्स सामाजिक ढांचे को अपने वक्तव्य में चिन्हित किया । सहायक कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र प्रताप चौरसिया ने महिला के निर्णय लेने के अधिकार को सबसे जरूरी बताया । उर्दू विभागाध्यक्ष मोहम्मद अफ़ज़ल ने अपनी संस्कृति और परंपरा के साथ आधुनिक होने की गुजारिश की । प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी एवम नोडल सबीहा रहमानी ने कार्यक्रम का संचालन किया । कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्या दीपाली गुप्ता ने समाज में सफल महिलाओं के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी ।

गोष्ठी के पश्चात स्वयंसेवी छात्राओ के महाविद्यालय में सफाई एवम क्यारियों की गुड़ाई करके श्रमदान दिया । कैम्प के अंत मे छात्राओ ने कैंडल मार्च निकालकर महिला अधिकारों के लिए जागरूकता का संदेश दिया। कैम्प में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवम कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button