Banda- ज्ञानयज्ञ सप्ताह,महापुराण की कलश शोभा यात्रा मझीवा में निकाली गई।
आचार्य नवलेश दीक्षित की प्रामाणिक कथा शैली/भगवद भक्ति की होगी वर्षा।

पवित्र जल लेकर ग्राम देवता,व्यास पीठ तक की यात्रा संपन्न।
ब्यूरो एन के मिश्र
बाँदा।बबेरू/ग्राम मंझीवा सानी में श्रीमद् भागवत कथा एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो रहा है। कथा शुरू होने से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कथा व्यास नवलेश त्रिपाठी के साथ, सिर पर कलश रखे महिलाएं पीले वस्त्र पहनें नजर आई। कलश यात्रा आवास से शुरू होकर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विभिन्न मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर जाकर संपन्न हुई।कलश यात्रा में एक सैकड़ा से अधिक महिलाएं पीले वस्त्र पहन कर अपने सिर पर कलश रखकर भक्ति गीत गाते हुए आगे बढ़ रही थीं।बैंड बाजा की धुनों पर युवा भी थिरकते हुए दिखाई दे रहे थे। कलश यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई कई मंदिरो पर पहुंची। जहां पर पूजा अर्चना के बाद यात्रा आगे बढ़ी और कई मंदिरो पर रुकी। जहां पर भक्तों ने मत्था टेका और कलश यात्रा आगे की ओर रवाना किया। इस दौरान कई लोगों ने कलश यात्रा का विधि विधान से पूजन तथा स्वागत किया। कथा 17 मार्च से 23 तक होगा 23 को भंडारे का आयोजन कथा शाम 3 बजें से 6 बजें तक कथा श्रवण होगा।कथावाचक नवलेश दीक्षित (भागवत रत्न ) चित्रकूट धाम ,आयोजक रतन बाबू तिवारी (ग्राम प्रधान , मांझीवा सनी ),कथा परीक्षित शिव कुमारी माता जी , अंबिका तिवारी , चंद्रिका अग्निहोत्री , बाल कृष्ण अग्निहोत्री , अवधेश तिवारी , चंद्रहास तिवारी, जुगुल तिवारी आदि।
।