Banda -राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय कैम्प का आयोजन :- डॉ सबीहा रहमानी(नोडल अधिकारी)
प्रमुख विषय,महिला चेतना एवम सशक्तिकरण की प्रक्रिया विषयक गोष्ठी:-दीपाली गुप्ता (अध्यक्ष)

ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा -आज दिनांक 7 मार्च को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय कैम्प लगाया गया । महाविद्यालय में संचालित प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं के साथ उनके कार्यक्रम अधिकारियों ने सहभागिता की । कैम्प का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डॉ सबीहा रहमानी ने अपने स्वागत भाषण के द्वारा किया । उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व और उपयोगिता बताते हुए स्वयंसेवी छात्राओं को प्रेरित किया । कैम्प का प्रारंभ महिला चेतना एवम सशक्तिकरण की प्रक्रिया विषयक गोष्ठी से हुआ । सहायक कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई जयंती सिंह ने महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए कहा कि आज महिलाओं की सबसे बड़ी जरूरत है कि वे आत्मनिर्भर बनें । कार्यक्रम अधिकारी तृतीय इकाई अंकिता तिवारी ने छात्राओं को शिक्षा और रोजगार के अवसर प्राप्त करने के रास्ते में आ रही रुकावटों को दूर करने को प्रेरित किया । कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई ज्योति मिश्रा ने महिलाओं के जीवन में आने वाली व्यवहारिक चुनौतियों पर बात की एवम महिला समानता को जरूरी बताया । समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक आदित्य प्रताप सिंह ने पुरुष सत्ता के जोखिमों के एवम स्त्रियों के बरक्स सामाजिक ढांचे को अपने वक्तव्य में चिन्हित किया । सहायक कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र प्रताप चौरसिया ने महिला के निर्णय लेने के अधिकार को सबसे जरूरी बताया । उर्दू विभागाध्यक्ष मोहम्मद अफ़ज़ल ने अपनी संस्कृति और परंपरा के साथ आधुनिक होने की गुजारिश की । प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी एवम नोडल सबीहा रहमानी ने कार्यक्रम का संचालन किया । कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्या दीपाली गुप्ता ने समाज में सफल महिलाओं के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी ।
गोष्ठी के पश्चात स्वयंसेवी छात्राओ के महाविद्यालय में सफाई एवम क्यारियों की गुड़ाई करके श्रमदान दिया । कैम्प के अंत मे छात्राओ ने कैंडल मार्च निकालकर महिला अधिकारों के लिए जागरूकता का संदेश दिया। कैम्प में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवम कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।