BANDA-सचिव धर्मेंद्र प्रजापति के गाली गलौज का ऑडियो वायरल,धारा 504,506, 67 आईटी एक्ट में एफ आई आर दर्ज : उमेश तिवारी (जिलाध्यक्ष)
ब्रह्मण समाज को गाली देना सचिव को पड़ा भारी,सवर्ण आर्मी में दिखा आक्रोश।

रिर्पोट- एन के मिश्र
बाँदा- कमासीन ब्लॉक के तिलौसा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रजापति ने एक व्यक्ति से फ़ोन पर पूरे ब्राह्मण समाज को गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ, जिससे ब्राह्मण समाज के खुले अपमान से आक्रोश आ गया।
जब यह प्रकरण जिलाध्यक्ष सवर्ण आर्मी उमेश तिवारी को पता चला तो उन्होंने तुरंत सवर्ण आर्मी के जिला उपाध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी को सवर्ण आर्मी टीम के साथ कमासीन थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए, तत्पश्चात अध्यक्ष उमेश तिवारी ने फ़ोन कर एस ओ कमासीन को ऐसे असामाजिक तत्व पर त्वरित एफ आई आर दर्ज करने को कहा। एस ओ ने सचिव के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है। जिलाध्यक्ष सवर्ण आर्मी उमेश तिवारी बताते हैं की ब्राह्मणों द्वारा कभी भी किसी समाज को टारगेट कर उन्हें गाली या अपशब्द नहीं बोले गए,फिर भी असामाजिक लोग सवर्ण को टारगेट कर उन्हें अपमानित करने में पीछे नहीं हटते। कुछ तो मात्र वोट बैंक के लिए हमारे धर्म ग्रंथों का अपमान करते है मगर अब सवर्ण जाग गया हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा जो भी व्यक्ति समाज को या धर्म ग्रंथों का अपमान करेगा उस पर कड़ी से कड़ी विधिमान्य कार्यवाही करवाई जाएगी। जिलाउपाध्यक्ष सवर्ण आर्मी धर्मेंद्र कुमार मिश्र बताते हैं सवर्णों ने कभी भी किसी भी समाज का अहित नहीं चाहा है,अपितु सवर्णों द्वारा समाज में शांति और प्रेम बाटने का काम किया गया है मगर कुछ राजनीति के चापलूसों द्वारा सवर्ण के खिलाफ जहर बोने का कार्य किया जा रहा है।
शिकायत पत्र देने में रत्नेश द्विवेदी जिलाउपाध्यक्ष सवर्ण आर्मी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा जिलाउपाध्यक्ष सवर्ण आर्मी, कन्हैया मिश्रा बजरंगदल,गौरव मिश्रा, संजीत कुमार, रत्नेश पाण्डेय, जयप्रकाश द्विवेदी, धर्मेंद्र मिश्रा, प्रवीण आदि सम्मिलित रहे।