खेलमनोरंजन

श्रीलंकाई विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा ने लपका ऐसा कैच, एक बार देखकर नहीं भरेगा मन- Video

एक ओर जहां विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है वहीं दूसरी ओर एक टेस्ट मैच कोलंबो के मैदान पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट चल रहा है. विशाखापट्टनम में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाकर महफिल लूटी वहीं कोलंबो में श्रीलंका के विकेटकीपर सदीरा समाविक्रमा ने कुछ ऐसा किया है जो सच में चौंकाने वाला है. क्रिकेट के मैदान पर आपने एक से बढ़कर एक कैच देखे होंगे लेकिन जिस तरह की कैच श्रीलंकाई विकेटकीपर ने लपकी है वो सच में अजूबा है.

समाविक्रमा का शानदार कैच

समाविक्रमा ने 46वें ओवर में प्रभात जयसूर्या की गेंद पर ये चमत्कारिक कैच लपका. आइए आपको बताते हैं आखिर हुआ क्या? क्रीज पर टिके हुए रहमत शाह ने प्रभात जयसूर्या की गेंद को स्वीप किया. गेंद उनके बल्ले से लगी लेकिन श्रीलंका के विकेटकीपर समाविक्रमा ने पहले ही अंदाजा लगाते हुए लेग साइड की ओर दो कदम खुद एडजस्ट कर लिया और गेंद उनके दस्तानों में चिपक गई. रहमत शाह ने जिस तरह का शॉट खेला, आमतौर पर किसी भी विकेटकीपर के लिए उसपर गेंद लपकना नामुमकिन होता है लेकिन समाविक्रमा ने तो कमाल ही कर दिया. समाविक्रमा की कैचिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शतक से चूके रहमत

समाविक्रमा के चमत्कारिक कैच की वजह से रहमत अपने शतक से चूक गए. वो 91 रन बनाकर आउट हुए. रहमत के अलावा दूसरा कोई और अफगानी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया. ओपनर इब्राहिम जादरान तो दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. नूर अली जादरान ने जरूर 31 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान की टीम 198 रनों पर ढेर हो गई. श्रीलंका के विश्वा फर्नाण्डो ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. अशिता फर्नाण्डो और प्रभात जयसूर्या ने 3-3 विकेट हासिल किए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button