Banda – 92 वर्षीय डॉ शिवनारायण सिंह (जसपुरा)समाजवादी नेता का आकस्मिक निधन।
दिवंगत आत्मा को गदाधर अपने श्री चरणों में स्थान देगें।

ब्यूरो एन के मिश्र
जसपुरा- कस्बा जसपुरा निवासी प्रतिष्ठित डॉ शिवनारायण सिंह 92 वर्षीय वयोवृद्ध समाजवादी नेता ने आज शुक्रवार की सुबह अपने निवास जसपुरा में अपनी अंतिम सांसे लीं। डॉ साहब ने सन 1970 में निर्दलीय विधान सभा का चुनाव लड़ा और 1980 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (राजनारायण की पार्टी) से विधान सभा का चुनाव लड़े थे। इतना ही नही बाँदा जनपद,हमीरपुर जनपद तथा फतेहपुर जनपद के प्रसिद्व समाज सेवी तथा सन 1964 से चिकिसक के रूप में लोगों की सेवा किये। जो बाँदा -हमीरपुर से मरीज इनकी अस्पताल जसपुरा में दवा कराने आते थे और मरीज ठीक होकर जाते थे इतना ही नही इनकी अस्पताल में एक समय मरीजो की कतार लगा करती थी। जिन्हें आज तक डॉक्टर शिवनारायण सिंह के नाम से जाना जाता था। आज उनके आकस्मिक निधन से कस्बा जसपुरा शोक से डूबा हुआ है।आज कस्बा जसपुरा ही नही जनपद बाँदा,हमीरपुर याद कर रहा है।समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे।इस लिए उन्हें अब समाजवादी नेता जी के नाम से भी जाना गया। आज उनका अंतिम संस्कार उनके बड़े बेटे भूपेंद्र सिंह ने किया।