Banda – तृतीय स्थापना दिवस,फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन(संपूर्ण भारत) का:- राजू त्रिपाठी प्रबंधक/राष्ट्रीय महासचिव।

Banda -देश के चौदह राज्यों के अधिकांश जनपदों में एसोसिएशन सक्रिय भूमिका में अग्रसर।
आगामी 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर दिवस को लेकर वैचारिक चिंतन।
एसोसिएशन के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने केंद्र सरकार से उपेक्षित होने की बात रखी।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा- आज दिनांक 29.7.2024 को फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि )संपूर्ण भारत ने बांदा राजनंदिनी स्टूडियो में अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया। संगठन देश के चौदह राज्यों के अधिकांश जनपदों में सक्रिय भूमिका में अग्रसर है।
फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में 29.07.2021 को सभी सम्मानित पदाधिकारियों/सदस्यों ने संकल्प लिया था। मैं अपने संगठन का रजिस्ट्रेशन करा कर फोटोग्राफर हित के लिए कार्य करने के संकल्प लिया फोटोग्राफरों के हित की लड़ाई के लिए इन तीन वर्षों में अग्रसर रहा,हर छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी समस्याओं को निदान कर कर फोटोग्राफर हित के लिए कार्य कर रही है। फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रबंधक/राष्ट्रीय महासचिव राजू त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी पवन वर्मा ने अपने हिंदुस्तान के सभी ग्रुपों में अपने पदाधिकारी को अवगत कराया की सभी जगह स्थापना दिवस मनाया जाए।औपचारिक वार्ता में आगामी 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर दिवस को लेकर वैचारिक चिंतन हुआ एवं प्रदेश अध्यक्षों के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा फोटोग्राफरो के उपेक्षित होने की स्थिति को चिन्ता जनक बताया,जबकि सभी प्रोफेशनल फोटो ग्राफर्स/ संगठन सरकार की मंशानुकूल समय समय पर सहयोग करने के लिए कटिबद्ध हैं।आज बांदा में स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय महासचिव राजू त्रिपाठी,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश श्रीमाली,इरशाद,महेश,मयंक तिवारी,रवि सिंह,आरिफ निजामी,अंशु तिवारी,अभिषेक सोनी, जग मोहन, जीतू श्रीवास, अनिल गर्ग, गया प्रसाद, विनय कुमार, राज किशोर वर्मा, अगर कांत, दीपक साहू, सुधीर गुप्ता, दिनेश शुक्लआदि मौजूद रहे।