खेल

सिर्फ 10 साल में बनें करोड़पति, नहीं लगाना कोई एकमुश्त पैसा, जान लीजिए क्या है स्कीम

नई दिल्ली : इस दुनिया में करोड़पति बनना कौन नहीं चाहता। हर कोई अमीर बनना चाहता है। लेकिन महंगाई और ललचाते बाजार में कमाए गए पैसों को बचाकर रख पाना बड़ा कठिन है। यंग लोगों के बीच यह एक बड़ी समस्या है। सभी अपने शौक पूरे करना चाहते हैं। पहले लोग काफी सोच-समझकर खर्च करते थे। लेकिन आज की वेतनभोगी युवा पीढ़ी पैसा खर्च करने से पहले सोचती नहीं है। यही कारण है कि जैसे ही सैलरी आती है, क्रेडिट कार्ड के रिपेमेंट में चली जाती है। ऐसे में कोई कैसे अमीर (Rich) बने? एक तरीका काम आ सकता है। क्यों ना सैलरी आते ही सबसे पहले उसका एक हिस्सा निवेश के लिए चला जाए। हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड एसआईपी की (Mutual Fund SIP)। एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना बहुत आसान है। इसके जरिए आप करोड़पति (Crorepati) भी बन सकते हैं।

यहां पैसा लगाना फायदेमंद

म्यूचुअल फंड में भी इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) निवेश का एक अच्छा विकल्प है। यहां आप एसआईपी के जरिए अपनी छोटी-छोटी बचत निवेश कर सकते हैं। यह आपको करोड़पति बना सकता है। दस साल की लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड में एसआईपी आपको कम से कम 12 फीसदी का सालाना ब्याज दे सकती है।

इस तरह बढ़ेगा पैसा

आप 10 वर्षों का लक्ष्य लेकर इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसा लगा सकते हैं। इन 10 वर्षों के निवेश से आप एक करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं। इस लक्ष्य को पाने के लिए आप मंथली एसआईपी में एन्युअल स्टेप-अप (Annual Step-up) का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टेप-अप एसआईपी की एक ऐसी सुविधा है, जो एसआईपी में आपके योगदान को एक विशेष अवधि के बाद बढ़ा देती है। आप हर साल अपनी एसआईपी की राशि में कुछ फीसदी का इजाफा कर सकते हैं। इस तरह आप अपनी इनकम में सालाना इंक्रीमेंट और अपने वित्तीय गोल के अनुसार एसआईपी की राशि को बढ़ा सकते हैं।


और बन जाएगा एक करोड़ का फंड

अगर आप 10 साल की एसआईपी से एक करोड़ रुपये की राशि जुटाना चाहते हैं, तो आप एन्युअल स्टेप-अप को 20 फीसदी पर रख सकते हैं। एसआईपी कैलकुलेटर (SIP calculator) के अनुसार, यहां 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से आपको 21,000 रुपये की मासिक एसआईपी के साथ शुरुआत करनी होगी। मासिक एसआईपी 21,000 रुपये हो, सालाना रिटर्न रेट 12 फीसदी हो, एन्युअल स्टेप-अप 20 फीसदी हो और अवधि 10 वर्ष रखी जाए, तो एक करोड़ रुपये का फंड आप बना सकते हैं। एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, दस वर्ष बाद कुल निवेश राशि 65,41,588 रुपये होगी। वहीं, रिटर्न अमाउंट 38,34,556 रुपये होगा। इस तरह आपके पास 1,03,76,144 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button