खेल

विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को रन मशीन बने रहना है तो सूर्यकुमार यादव से कुछ सीख लें

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनते ही टेस्ट खेलने के अप्रोच को भी बदला। रिजल्ट ये रहा कि बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम नए मुकाम हासिल कर रही है। कुछ ऐसा ही करने की तैयारी टीम इंडिया की भी थी। कप्तान रोहित शर्मा लगातार कहते रहे कि टीम आक्रामक खेलने की कोशिश कर रही है। इस चक्कर में वह कई बार जल्दी आउट भी हुए तो केएल राहुल की रफ्तार पर कभी कोई असर नहीं दिखा। विराट कोहली ने जरूर कुछ धमाके किए, लेकिन जो काम सूर्यकुमार यादव ने किया उससे टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाजों को सीखने की जरूरत है।

सूर्यकुमार यादव की बैटिंग में एक निडरता दिखी, जिसके लिए कभी रोहित शर्मा और विराट कोहली जाने जाते थे। आईसीसी इवेंट 2019 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया था। रिकॉर्ड 5 शतक जड़े थे, वह भी ऐसे कि दुनिया देखते रह गई थी। लेकिन पिछले वर्ष जो कुछ हुआ वह एक तरह से उनके कद का पतन था। विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल कभी फुटवर्क से जूझते दिखे तो कभी वो माइंडसेट का शिकार बने। तकनीक के जमाने में गेंदबाजों के आगे एक्सपोज हुए।

सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उनके टीम में आने से एक नई तरह की एनर्जी दिखी। वह किसी भी क्रम पर किसी भी परिस्थिति में किसी भी गेंदबाज पर हावी होना जानते हैं। वह एक ही गेंद पर कई तरह के शॉट खेल सकते हैं। यह उनका सबसे बड़ा हथियार है। यह बात गेंदबाज भी जानता है तो उस पर अतिरिक्त दबाव होता है। दूसरी ओर, विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर एक्सपोज हुए तो रोहित शर्मा अपने पसंदीदा पुल शॉट को मारने में कई बार आउट हुए। केएल राहुल का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button