ओपनिंग डे पर ‘दृश्यम 2’ को पछाड़ सकती है ‘भोला’, अजय देवगन की दसों उंगलियां घी में!

अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को रिलीज होने वाली है, लेकिन एक्टर ने इसे सुपरहिट बनाने के लिए अभी से कवायद शुरू कर दी है। रिलीज से 11 दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। बीते साल ‘दृश्यम 2’ के बूते अजय देवगन और तब्बू ने बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाया था, ऐसे में कोशिश एक बार फिर से बंपर कमाई की है। दिलचस्प है कि बीते तीन दिनों में ‘भोला’ की पहले दिन की एडवांस बुकिंग को बढ़िया रेस्पॉन्स मिल रहा है। अजय देवगन ‘भोला’ को डायरेक्ट भी कर रहे हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी पिछली फिल्म ‘रनवे 34’ कोराना महामारी के कहर में डूब गई। लेकिन इस बार वह कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
दर्शकों को रिझाने के लिए ‘भोला’ में है हर मसाला
Bholaa Cast: ‘भोला’ में अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराव राव भी हैं। इसके अलावा फिल्म में अमला पॉल और अभिषेक बच्चन भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। हिंदी में रीमेक को मेकर्स ने लार्जर दैन लाइफ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जमकर वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ है। एक्शन सीक्वेंस का कैनवस भी बड़ा है। जिस तरह से थिएटर में दर्शकों का रुझान बदला है, इस तरह की फिल्मों को दर्शक इन दिनों खूब पसंद करते हैं।
‘दृश्यम 2’ की एडवांस बुकिंग से आगे निकलने की तैयारी
Drishaym 2 Collection: साल 2022 में 18 नवंबर को रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने पहले दिन 14.92 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने 233.52 करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनस किया। ‘दृश्यम 2’ भी इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक थी। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि रिलीज से पहले ‘दृश्यम 2’ ने पहले दिन के लिए 6.50 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। इसी तरह कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने भी एडवांस बुकिंग से 7 करोड़ रुपये कमाए थे। यानी अगर भोला 7-8 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर लेती है तो यह यकीनन ओपनिंग डे पर ‘दृश्यम 2’ से बड़ी फिल्म साबित होगी।
‘भीड़’ की रिलीज से ‘भोला’ पर नहीं पड़ेगा ज्यादा फर्क
‘भोला’ को सिनेमाघरों में लार्जर दैन लाइफ एक्सपीरियंस देने के लिए मेकर्स इसे 3D और 4DX वर्जन में भी रिलीज कर रहे हैं। ‘दृश्यम 2’ के साथ ऐसा नहीं था। यानी ‘भोला’ के मामलं में यहां भी कमाई के बढ़ने की पूरी उम्मीद है। बीते दिनों शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की बंपर सक्सेस ने बॉलीवुड को नया उत्साह दिया है। यहां एक और बात ध्यान देने वाली है कि ‘पठान’ के बाद सिनेमाघरों में कोई भी ऐसी फिल्म नहीं आई है जो दर्शकों को रिझा सके। ऐसे में करीब दो महीनों से बॉक्स ऑफिस पर एक खालीपन है। इस शुक्रवार को भी सिनेमाघरों में अनुभव सिन्हा की ‘भीड़’ रिलीज हो रही है, जिससे कमाई की बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। कुल मिलाकर 30 मार्च को जब ‘भोला’ रिलीज होगी तो उसके पास खूखे पड़े इस बाजार में झमाझम कमाई की बारिश लाने का पूरा मौका है।
ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी ‘भोला’
Bholaa Box Office Prediction: बाजार में ‘भोला’ को लेकर जिस तरह की चर्चा है। बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से ‘पठान’ के बाद एक सूनापन है और एडवांस बुकिंग में इस फिल्म को जैसा रेस्पॉन्स मिल रहा, उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘भोला’ पहले दिन 18-20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।