उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

कानपुर में बड़ा हादसा: तेज धमाका और भरभराकर गिरी मकान की छत, चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

कानपुर. उत्तरप्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल बाबू जी के होटल के पास एक मकान में जोरदार धमाका हुआ है. इस जोरदार धमाके से मकान की छत गिर गयी है. वहीं इस घटना के कारण मकान में रह रहे 4 से 5 लोग मलबे में दब गए हैं. आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों द्वारा मलबे में दबे लोगों को निकालकर हैलट अस्पताल भेजा गया. वहीं धमाके की आवाज सुनते ही लोग दहशत में हैं.

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बचा गया. फिलहाल मौके पर पुलिस और राहत बचाव की टीम पहुंच गई है. वहीं इससे पहले स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में दबे घायलों को निकालकर हैलट अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार धमाका इतना तेज था के मकान का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. इस घटना में बच्चे और महिला घायल हो गए हैं. वहीं इस घटना में एक घायल की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

बता दें, अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस पता लग रही कहीं विस्फोटक से तो धमाका नहीं हुआ है. बता दें, यह मोहल्ला घनी आबादी वाला है. इसलिए बचाव कार्य में पुलिस को पड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. घायलों में दो की हालत चिंताजनक है. हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से अधिकृत बयान नहीं आया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button