उत्तर प्रदेशदेश

Banda -प्रथम चरण के निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण,15.04.2024 को रवाना होगा बांदा का पुलिस बल:- डी आई जी(पुलीस)

आवश्यक सभी जरूरतों/वस्तुओं की उपलब्धि सुनिश्चित कर दी:- एस पी,बांदा

Banda -प्रथम चरण के निर्वाचन/लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए, तैनाती पर भेजे बांदा पुलिस बल को शुभकामनाएं:- एस पी, बांदा।

ब्यूरो एन के मिश्र 

बांदा -आपकी सुरक्षा के लिए हम चल पड़े, आप भी आगे बढ़िये मतदान करिए” लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए बांदा पुलिस की प्रथम चरण के निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण । सभी आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के साथ प्रथम चरण के चुनाव के लिए दिनांक 15.04.2024 को रवाना होगा बांदा का पुलिस बल ।

लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर के निर्देशन में,

पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा। अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक बांदा के नेतृत्व में बांदा पुलिस की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । सभी आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के साथ प्रथम चरण के चुनाव के लिए बांदा जनपद से लगाया गया पुलिस बल दिनांक 15.04.202 4 को रवाना होगा जिसके मद्देनजर पुलिसकर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है ।

मेडिकल परीक्षण एवं फर्स्ट एड किट-

निर्वाचन ड्यूटी पर लगाये गये पुलिस बल का सर्वप्रथम मेडिकल परीक्षण कराया गया है जिसमें उनके सुगर, ब्लड प्रेशर आदि का चेकअप कराया गया ताकि लगाये गये पुलिस बल को समस्या न हो और किसी बीमार या समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को ड़्यूटी पर न भेजा जाये । लगाये गये पुलिस बल को प्राथमिक उपचार किट प्रदान किया जा रहा है जिसमें प्राथमिक दवाएं, ओरआरएस, एलर्जी, बुखार, वोमिटिंग की टैबलेट कॉटन व बैंडेज दिया जा रहा है ।

शस्त्रों का प्रशिक्षण एवं साफ सफाई-

चुनाव से पूर्व तैयारियों के क्रम में सभी शस्त्रों की साफ-सफाई कर ली गई है।  लगाये गये पुलिस बल को शस्त्रो का प्रशिक्षण कराने के साथ-साथ फायरिंग का अभ्यास भी कराया गया है जिससे मतदान के दौरान किसी भी अराजक स्थिति से निपटा जा सके । इस क्रम में मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मानको का कड़ाई से अनुपालन किया गया है ।

बसों का फिटनेस टेस्ट एवं यात्रा के दौरान हाल्ट-

चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल को ले जाने के लिए लगाई गई बसों को फिटनेट टेस्ट कराते हुए चालकों को ब्रीफ किया गया है। यात्रा के दौरान मानक के अनुरुप हाल्ट निश्चित किए गए हैं जहां निश्चित यात्रा के पश्चात जलपान आदि के लिए बसें कुछ समय के लिए रुकेंगी ।

सूक्ष्म जलपान किट का वितरण एवं भोजन प्रबंध-

चुनाव ड़्यूटी में रवाना हो रहे पुलिस बल को सूक्ष्म जलपान किट दिया जायेगा जिसमें स्वच्छ पेयजल, बिस्किट, नमकीन, छांछ व फल दिया गया है साथ उनके भोजन आदि का भी प्रबंध किया गया है ।

रुकने के स्थानों का निरीक्षण-

चुनाव ड़्यूटी के दौरान बांदा से भेजे गये फोर्स को रुकने आदि की व्यवस्था का पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पहले से भी गई टीम द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं । भोजन आदि की व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस मेस की टीम को पुलिस पार्टी के साथ रवाना करने का आदेश दिया गया है ।

चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल की ब्रीफिंग एवं दिशा-निर्देश-

सकुशल एवं निष्पक्ष चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में गये पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा ब्रीफ किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों को मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं ।

जनपद बांदा से चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक बांदा ने निष्पक्ष एवं सकुशल चुनाव सम्पन्न कराये जाने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button