खेल

अडानी ग्रुप को बड़ा झटका, ये 2 शेयर MSCI इंडेक्स से होंगे बाहर, Zomato को फायदा

नई दिल्ली : अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों को बड़ा झटका लगा है। अडानी ग्रुप के 2 शेयर MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे। जबकि फूड डिलीवरी एप जोमैटो (Zomato) के वैटेज में इजाफा होगा। एमएससीआई ने अपनी तिमाही व्यापक सूचकांक समीक्षा में यह घोषणा की है। एमएससीआई का यह फैसला 31 मई, 2023 से लागू हो जाएगा। अडानी ग्रुप के जो शेयर MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर होंगे, वे अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) हैं। इंडेक्स से बाहर निकलने के चलते अडानी ट्रांसमिशन से 201 मिलियन डॉलर की निकासी हो सकती है। वहीं, अडानी टोटल गैस से 186 मिलियन डॉलर की निकासी हो सकती है।

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने यह निकासी का अनुमान जताया है। रिपोर्ट में कहा गया की अडानी ग्रुप के शेयरों में प्रत्येक से 1.80 करोड़ शेयर बेचे जा सकते हैं। इन स्टॉक्स का वैटेज क्रमश: 0.34 और 0.31 है।

अडानी के दोनों शेयरों में गिरावट
अडानी ट्रांसमिशन का शेयर गुरुवार को 917 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर आज गिरावट के साथ 871.15 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 3.93 फीसदी या 36 रुपये की गिरावट के साथ 881 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। कंपनी का मार्केट कैप 98,297.22 करोड़ रुपये है। वहीं, अडानी टोटल गैस के शेयर में शुरुआती कारोबार में लोअर सर्किट लग गया। यह शेयर गुरुवार को 855.35 रुपये पर बंद हुआ था। शुक्रवार को यह 814 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 812.65 रुपये पर रह गया।

जोमैटो का बढ़ेगा वैटेज

दूसरी तरफ इंडेक्स पर जोमैटो के वैटेज में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे 7.70 करोड़ शेयर खरीदे जाएंगे और 59 मिलियन डॉलर का इनफ्लो आएगा। इस शेयर का वैटेज 0.10 फीसदी बढ़कर 0.3 फीसदी हो जाएगा। जोमैटो के शेयर की बात करें, तो यह शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करता दिखा। यह बीएसई पर 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 62.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button