दुनिया

यूक्रेन युद्ध में रूस को बड़ी सफलता, पुतिन की किंझल मिसाइल ने ‘तबाह’ किया अमेरिकी पैट्रियट सिस्‍टम

कीव: रूस और यूक्रेन की जंग को एक साल से ज्‍यादा समय हो गया है। इस जंग में दुनिया ने कई हथियारों का प्रयोग देखा। रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल भी अब इस जंग में जमकर प्रयोग की जा रही है। रूसी मिसाइल के सामने अब अमेरिका का सबसे ताकतवर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम पैट्रियट भी मैदान में है। सीएनएन की तरफ से जानकारी दी गई है कि रूस की तरफ से जब यूक्रेन पर किंझल मिसाइल से हमले जारी थे तो उस समय एक पैट्रियट सिस्‍टम भी ढेर हो गया है। एक अधिकारी के हवाले से सीएनएन ने यह जानकारी दी है। अगर यह बात सच है तो फिर यह अमेरिका के लिए सबसे बड़ा झटका है।

नुकसान के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं
सीएनएन ने बताया है कि कीव में जब रूस ने अपनी सबसे एडवांस्‍ड मिसाइल किंझल दागी तो इससे उलझने की वजह से पैट्रियट को खासा नुकसान हुआ है। अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि पैट्रियट को कैसा और कितना नुकसान हुआ है। नुकसान के बारे में पता लगने पर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को रिपेयर किया जाएगा या फिर इसे कुछ समय के लिए यूक्रेन के युद्ध मैदान से हटा दिया जाएगा। रूस की तरफ से कई मिसाइलों और ड्रोन की मदद से यूक्रेन पर हमला बोला गया।

सबसे एडवांस्‍ड सिस्‍टम भी हुआ ढेर
रूस ने जमीन से लॉन्‍च होने वाली तीन मिसाइलों के अलावा छह किंझल मिसाइलें यूक्रेन पर दागी थीं। साथ ही नौ कलिबर मिसाइलें भी लॉन्‍च की गई थीं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है। रक्षा मंत्रालय की मानें तो रूस की तरफ से कीव पर हुआ यह अभी तक का सबसे आक्रामक हमला था। अमेरिका में बना पैट्रियट एक एडवांस्‍ड, ट्रक पर फिट हुआ, सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्‍टम है। इसे अमेरिका का सबसे एडवांस्‍ड एयर डिफेंस सिस्‍टम माना जाता है।
अप्रैल में यूक्रेन को मिला था सिस्‍टम
अमेरिका का दावा है कि यह सिस्‍टम बैलिस्टिक से लेकर क्रूज मिसाइलों, एयरक्राफ्ट और ड्रोन के साथ ही बाकी खतरनाक को पलभर में ढेर कर सकता है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने अप्रैल के अंत में इस बात की जानकारी दी थी कि अमेरिका से यूक्रेन की मिलिट्री को कई पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम मिले थे। इस सिस्‍टम के लिए यूक्रेन ने अमेरिका, जर्मनी और नीदरलैंड को शुक्रिया भी कहा था। यह वह तीन देश हैं जिन्‍होंने यूक्रेनी मिलिट्री को सिस्टम देने का वादा किया था।

मई से प्रयोग में
मई महीने की की शुरुआत में, यूक्रेन ने इस बात की पुष्टि की थी कि उसने पैट्रियट मिसाइल सिस्‍टम का प्रयोग रूस की किंझल मिसाइल को ढेर करने के लिए किया है। जो पैट्रियट मिसाइल सिस्‍टम, अमेरिका ने यूक्रेन को दिया है, वह 37 बिलियन डॉलर वाली सुरक्षा सहायता राशि का हिस्सा है। पिछले साल अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को जंग के दौरान ही सैन्य सहायता के तहत में भारी मात्रा में आर्टिलरी, रॉकेट्स, बख्तरबंद वाहन, छोटे और बाकी एडवांस्‍ड हथियार देने का वादा किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button