खेल

खेल जगत की बड़ी अपडेट्स, यहां एक क्लिक पर देखिए जानकारी

  • बोल्ट ने अपने बिजनेस मैनेजर को निकाला

    एक निजी निवेश कंपनी से जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट के एक करोड़ 27 लाख डॉलर गायब हो गए थे। एक दशक पहले हुए धोखाधड़ी के इन मामलों की जांच की जा रही है। बोल्ट ने इसके साथ ही कहा कि उन्होंने अपने बिजनेस मैनेजर को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि वह आपसी सहमति से अलग नहीं हुए हैं। बोल्ट से पूछा गया कि क्या वह इस धोखाधड़ी से टूट चुके हैं तो यह स्टार एथलीट हंसने लगा।
  • 11:01 AM,Jan 28 2023
    ला लिगा: सुआरेज का गोल, अल्मेरिया का अजेय अभियान जारी

    कोलंबियाई स्टार लुई सुआरेज के गोल के दम पर अल्मेरिया ने एस्पेनयोल को 3-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अपना अजेय अभियान जारी रखा। अल्मेरिया ने विश्वकप के बाद दिसंबर में शुरू हुए सत्र के बाद लीग के पिछले पांच मैचों में कोई मैच नहीं गंवाया है। उसने अपने घरेलू मैदान पर 10 मैचों में से छह में जीत दर्ज की है। कोलंबिया के स्ट्राइकर सुआरेज इस महीने के शुरू में मार्सेली से ऋण पर अल्मेरिया से जुड़े थे।
  • 09:44 AM,Jan 28 2023
    आज फाइनल का रिहर्सल

    भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज होने वाले त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज के मैच में अपने रवैये में आक्रामकता लानी होगी। वेस्टइंडीज के पहले तीनों मैच गंवाने के कारण भारत और साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुके हैं। ऐसे में फाइनल से पहले यह मैच उसकी ड्रेस रिहर्सल की तरह होगा।
  • 09:43 AM,Jan 28 2023
    टूर्नामेंट से हट गए कई टॉप पहलवान

    बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत आठ पहलवानों ने आगामी जागरेब ओपन से हटने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वे टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं हैं जबकि अंजू ने चोट के कारण यह निर्णय लिया। दिग्गज बॉक्सर एमसी मेरीकॉम की अध्यक्षता वाली नवनियुक्त निगरानी समिति ने क्रोएशिया की राजधानी में एक फरवरी से शुरू हो रही रैंकिंग सीरीज के लिए बुधवार को पहलवानों को चुना था। इस समिति को भारतीय कुश्ती महासंघ के रोजमर्रा के काम को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • 09:42 AM,Jan 28 2023
    वर्ल्ड कप में सारी मैच अधिकारी महिला होंगी

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साउथ अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा की है। इसमें भारत की जीएस लक्ष्मी, वृंदा राठी और जननी नारायणन की तिकड़ी भी शामिल है। यह पहली बार है जब आईसीसी ने किसी वर्ल्ड कप के लिए सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा की। इसमें तीन मैच रेफरी और 10 अंपायर हैं।
  • 09:42 AM,Jan 28 2023
    U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय महिलाएं

    प्लेयर ऑफ द मैच पार्श्वी चोपड़ा के तीन विकेट के बाद ओपनर श्वेता सहरावत की नाबाद अर्धशतकीय पारी से भारत ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी। पार्श्वी ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 107 रन ही बना सकी। जवाब में श्वेता की 45 गेंद में नाबाद 61 रन (10 फोर) की पारी के दम पर भारत ने महज 14.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
  • 09:38 AM,Jan 28 2023
    नमस्ते, एनबीटी ऑनलाइन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है

    यहां, आपको पता लगेगी आज खेल जगत में होने वाली हर छोटी-बड़ी अपडेट्स की जानकारी। क्रिकेट हो फुटबॉल हो या फिर हॉकी। हर खेल की हर खबर सिर्फ एक क्लिक पर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button